trendingNow12642412
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

सिर्फ फूल और चॉकलेट से काम नहीं चलेगा, वैलेंटाइन पर क्रश को इम्प्रेस करने के लिए करें ये 5 खास काम

अगर आप अपने क्रश का दिल जीतना चाहते हैं, तो सिर्फ गिफ्ट्स देने से काम नहीं चलेगा. आपको कुछ खास और यादगार करने की जरूरत है, जिससे वे आपके प्रति प्रभावित हो सकें.

सिर्फ फूल और चॉकलेट से काम नहीं चलेगा, वैलेंटाइन पर क्रश को इम्प्रेस करने के लिए करें ये 5 खास काम
Shivendra Singh|Updated: Feb 11, 2025, 11:17 PM IST
Share

वैलेंटाइन डे सिर्फ फूल और चॉकलेट देने का दिन नहीं है, बल्कि यह अपने क्रश को इम्प्रेस करने और अपने प्यार को जाहिर करने का बेहतरीन मौका भी है. अगर आप अपने क्रश का दिल जीतना चाहते हैं, तो सिर्फ गिफ्ट्स देने से काम नहीं चलेगा. आपको कुछ खास और यादगार करने की जरूरत है, जिससे वे न सिर्फ प्रभावित हों, बल्कि आपकी ओर अट्रैक्ट भी हो जाएं.

अगर आप भी चाहते हैं कि इस वैलेंटाइन पर आपका क्रश आपको नोटिस करे और आपके करीब आए, तो ये 5 खास काम जरूर करें.

1. एक पर्सनलाइज्ड सरप्राइज प्लान करें
चॉकलेट और फूल तो सब देते हैं, लेकिन कुछ ऐसा प्लान करें जो सिर्फ उनके लिए हो. * उनके पसंदीदा गानों की एक कस्टमाइज्ड प्लेलिस्ट बनाएं. या फिर एक हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उसमें अपने दिल की बातें लिखें. अगर आप उनके क्लोज फ्रेंड हैं, तो उनकी पसंदीदा जगह पर छोटा सा डेट प्लान करें. याद रखें, छोटी-छोटी चीजें भी बहुत मायने रखती हैं.

2. उनकी पसंद को समझें और उसी के हिसाब से गिफ्ट दें
हर किसी को फूल और चॉकलेट पसंद नहीं होते. अगर आपका क्रश बुक लवर है, तो उन्हें एक अच्छी किताब गिफ्ट करें. अगर वे आर्टिस्ट हैं, तो एक स्केचबुक या पेंटिंग किट दें. गिफ्ट वही दें, जो उनके दिल के करीब हो.

3. कुछ खास और यूनीक करें
अगर आप अपने क्रश को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो कुछ ऐसा करें जो उन्हें याद रह जाए. अगर आप गिटार बजाना जानते हैं, तो उनके लिए एक रोमांटिक गाना बजाएं. अगर आप अच्छा लिखते हैं, तो एक खूबसूरत कविता या लेटर लिखें. अगर आप उनके सामने नहीं कह सकते, तो एक छोटा सा वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करें.

4. उन्हें स्पेशल फील कराएं
कोई भी गिफ्ट और सरप्राइज तब तक बेकार है, जब तक आप उन्हें स्पेशल फील न कराएं. उनकी बातें ध्यान से सुनें, उनकी पसंद को अपनाने की कोशिश करें. सच्ची तारीफ करें, लेकिन ओवरएक्टिंग न करें. उनके साथ समय बिताएं और उनकी छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखें.

5. कॉन्फिडेंस के साथ अपने फीलिंग्स जाहिर करें
सबसे जरूरी बात, अगर आपको सच में अपने क्रश को इम्प्रेस करना है, तो अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने से मत डरें. सीधे और सिंपल तरीके से बताएं कि आप उन्हें पसंद करते हैं. ओवर-ड्रामैटिक होने की जरूरत नहीं, बस ईमानदार रहें. अगर वे ना कहते हैं, तो रिजेक्शन को पॉजिटिव तरीके से लें और दोस्ती बनाए रखें.

Read More
{}{}