How To Improve Tea Taste: आजकल अधिकतर लोगों को चाय पीना काफी ज्यादा पसंद होता है. एक दिन में कई सारी चाय पी लेते हैं. सुबह की शुरुआत हो या शाम का दिन हर चाय 1 कप चाय तो जरूर ही पीते हैं. कुछ लोग 1 बार बनाई गई चाय को कई समय तक उबालकर पीते हैं, जिस वजह से टेस्ट के साथ-साथ सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. आपको बता दें चाय को 1 ही बार में बनाकर पी लेना चाहिए, वरना आपको पेट से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको बताते हैं कैसे चाय के टेस्ट को सही कर सकते हैं.
कड़वी चाय का स्वाद कैसे सुधारें?
1. अगर आप भी बार-बार चाय को उबालकर पीते हैं और जिस वजह से उसका स्वाद पूरी तरह से खराब हो गया है, तो कुछ तरीकों को अपना सकते हैं. अगर ज्यादा समय तक चाय को उबालने से इसका स्वाद तीखा या कड़वा हो जाता है, तो इसमें आप गर्म पानी डालकर इसके स्वाद को काफी हद तक बढा सकते हैं.
2. अगर आपकी बनाई गई चाय का स्वाद कड़वा हो गया है तो आप इसको बेहतर बनाने के लिए क्रीम या दूध को इसमें अच्छे से मिक्स कर सकते हैं. ऐसा करने से काफी हद तक कड़वापन निकाल सकता है.
3. कई बार चाय बार-बार उबालने से इसका स्वाद काफी ज्यादा बेकार हो जाता है, जिसे सुधारने के लिए आपको चीनी, शहद को इसमें डालकर स्वाद को दोगुना बढ़ा सकते हैं.
4. बर्फ के कुछ टुकड़े को डालकर भी आप अपनी चाय का स्वाद बढ़ा सकते हैं. ये आपकी हेल्थ पर भी काफी ज्यादा अच्छा असर डालती है. आपको जरूर एकबार अपना लेना चाहिए.
5. चुटकी भर बेकिंग सोडा को चाय में मिलाकर पीने से कड़वापन सारा बैलेंस हो जाएगा. आपको इसको एक बार जरूर अपना लेना चाहिए. चाय को आपको ज्यादा समय तक नहीं रखनी चाहिए.