trendingNow12690726
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

घर से बाहर निकलते ही, पानी की तरह खर्च होने लगता है पैसा, अपने एक्सपेंसेज पर कैसे लगाएं लगाम?

हम में काफी लोग ऐसे हैं जो अपने खर्चे पर लगाम नहीं लगा पाते, घर से निकलते ही पैसा हवा होने लगता है, जिससे महीने का बजट बिगड़ जाता है, ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?

घर से बाहर निकलते ही, पानी की तरह खर्च होने लगता है पैसा, अपने एक्सपेंसेज पर कैसे लगाएं लगाम?
Shariqul Hoda|Updated: Mar 23, 2025, 08:24 AM IST
Share

How To Limit Your Expenses: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि अगर 500 रूपये के नोट लेकर घर से निकलते हैं, तो मार्केट में ये धुएं की तरह गायब होने लगता है. चाहे दफ्तर जाना हो, दोस्तों से मुलाकात करनी हो, या छोटी-मोटी शॉपिंप, खर्चे बेवजह बढ़ते चले जाते हैं. ऐसे हालात न सिर्फ मंथली बजट पर असर डालते हैं, बल्कि मेंटल स्ट्रेस भी पैदा करते है। तो आइए, जानते हैं कि इन खर्चों पर कैसे लगाम लगाई जाए.
 

खर्च कैसे करें कम?

1. बजट बनाएं और उसको फॉलो करें
आपके सबसे पहला कदम है एक फीजेबल बजट तैयार करना. अपनी मंथली इनकम को देखते हुए जरूरी खर्चों (किराया, बिल, राशन) और एक्सट्रा एक्सपेंसेज (एंटरटेनमेंट, बाहर खाना) के लिए लिमिट सेट करें. हर बार घर से निकलने से पहले ये तय करें कि कितना खर्च करना है और उससे ज्यादा न करें. बजट को फोन में नोट करें ताकि जरूरत पड़ने पर देख सकें.

2. कैश यूज करें
डिजिटल या यूपीआई पेमेंट ने खर्च करना आसान बना दिया है, लेकिन ये अनकंट्रोल्ड एक्सपेंसेज की वजह भी बनता है. घर से निकलते वक्त कैश साथ रखें और उसी से काम चलाएं. जब जेब में लिमिटेड मनी होती, तो आप फिजूलखर्ची से बचेंगे.

3. बाहर खाने की आदत पर लगाम लगाएं
कॉफी शॉप में एक कप कॉफी या दोस्तों के साथ बाहर खाना अक्सर बजट को बिगाड़ देता है. घर से खाना पैक करके ऑफिस या कॉलेज ले जाएं या सस्ते ऑप्शन चुनें. छोटी-छोटी सेविंग लॉन्ग टर्म में बड़ा असर डालती है.

4. जरूरत और चाहत में फर्क समझें
कई बार हम जरूरत और चाहत को मिक्स कर देते हैं. मिसाल के तौर पर भोजन करना आपकी मजबूरी है, लेकिन किसी फाइव स्टार होटल में पार्टी करना आपकी चाहत, जो भारी पड़ सकती है. घर से निकलने से पहले एक लिस्ट बनाएं कि क्या खरीदना जरूरी है. मार्केट में अक्सर आप इंपल्स बाइंग करते होंगे, जिससे बचने में ही भलाई है. अगर जरूरत नहीं है तो दुकान न जाएं. 

5. पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करें
थोड़ी सी इनकम बढ़ने पर हम खुद की कार या बाइक यूज करना पसंद करते हैं, लेकिन पेट्रॉल की बढ़ती कीमतें हमारी जेब पर भारी पड़ने लगती है. ऐसे में बस, मेट्रो, ई-रिक्शा, शेयर्ड ऑटो या किसी दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. कई शहरों में कार पूलिंग के जरिए लोग हर महीने हजारों रुपये बचाते हैं. अगर मुमिकन हो तो पैदल या फिर साइकिल का इस्तेमाल करें, इससे न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि सेहत भी अच्छी रहेगी.

Read More
{}{}