trendingNow12862034
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Gen Z के जमाने में फेस्टिवल भी हुए स्‍टाइलिश, रक्षाबंधन पर ऐसे तैयार करें ईको-फ्रेंडली राखी

Eco Friendly Rakhi Making Ideas:  रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता है अगर आप फैंसी राखी की जगह पर Gen Z के जमाने की ईको-फ्रेंडली राखी बनाते हैं, तो भाई के चेहरे पर अलग खुशी होगी. आइए आपको बताते हैं बनाने का आसान तरीका.  

Gen Z के जमाने में फेस्टिवल भी हुए स्‍टाइलिश, रक्षाबंधन पर ऐसे तैयार करें ईको-फ्रेंडली राखी
Ritika|Updated: Jul 31, 2025, 12:04 PM IST
Share

Eco Friendly Rakhi Making Ideas:  इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. ये भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. बहनें अपने भाई की कलाई पर धागा बांधकर भाई उनको रक्षा करने का वचन देते हैं आजकल बाजारों में कई तरह-तरह की फैंसी राखियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी, जो काफी हद तक पर्यावरण को नुकसान भी कर सकती है. आपको कुछ Gen Z स्टाइल की इको-फ्रेंडली राखी दिखाते हैं, जो भाई की कलाई को और ज्यादा खूबसूरत बना देंगी. ये राखी आज के जमाने की सबसे ज्यादा स्टाइलिश राखी में से एक होगी. आपको इसको अपने भैया राजा के लिए जरूर तैयार करनी चाहिए. 

इको-फ्रेंडली राखी बनाने के लिए सामग्री

इको-फ्रेंडली राखी बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी सामग्री चाहिए जैसे- जूट या सूती का धागा,  फूल या पंखुड़ियां, कागज से बने मोती, कपड़े के टुकड़े, कागज, मिट्टी इन चीजों की जरूरत होगी.
 

इको-फ्रेंडली राखी बनाने की विधि

इको-फ्रेंडली राखी बनाने के लिए सबसे पहले आपको जूट या सूती का धागा लंबा और पतला कर लेना है. इसको आपको बीच से सजाना है उसके लिए फैंसी बटन, फूल या पंखुड़ियां को लगाएं इसके बाद धागे को गुंथ या मोड़ लें, इससे आपकी राखी को एक फैंसी लुक मिल सकता है. अगर आप कुछ यूनिक राखी बनाना चाहते हैं, तो बीच के हिस्से में अपनी भाई और बहन-भाई दोनों की फोटो को लगाकर इस राखी को यादगार बना सकते हैं. आपकी इस राखी को देखकर भाई के चेहरे पर मुस्कान तो पक्की है. राखी को नेचुरली खुशबूदार बनाने के लिए एसेंशियल ऑयल को भी छिड़क सकते हैं, इससे पूरा घर ही महक जाएगा. अब आपकी सुंदर सी राखी बनकर तैयार है. इस राखी को आप कम समय में आसानी से घर पर रखी कुछ चीजों से ही बना सकती हैं. इस रक्षाबंधन आपको जरूर एक बार ट्राई करनी चाहिए. 

Read More
{}{}