Blocked Ear: कान हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा, इसमें कोई तकलीफ हो जाए तो काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. आपने कई बार महसूस किया होगा नहाते वक्त गलती से कान में पानी चला जाता है और इसे बाहर निकलना टेढ़ी खीर साबित होता है. इसके कारण तकलीफ बढ़ सकती है, और आसपास की बात बातें भी सुनना मुश्किल हो जाता है. अगर लॉन्ट टाइम के लिए पानी कान में फंसा रह जाए तो इससे इंफेक्शन भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि आपको ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए.
जब कान में पानी चला जाए
इसको लेकर डॉ. हर्ष दीप (Dr. Harsh Deep) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर कान में पानी या कीड़ा चला जाए तो ऐसे हालात में घबराने के बजाए आपको क्या करना चाहिए.
कान में कुछ न डालें
डॉ. हर्ष दीप का कहना है कि जब कान में पानी चला जाता है, तो इसे माचिस की तीली कॉटन बड से निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये तरीका खतरे से खाी नहीं है. कान के अंदर ऐसी कोई चीज डालने से परहेज करना चाहिए. इशके लिए आप आपने कान के निचले हिस्से को उंगलियों से पकड़कर नीचे की तरफ खींचने की कोशिश करें. अब गर्दन को हल्का झुकाकर झटका दें. ऐसा करने से कान में मौजूद पानी बाहर आ सकता है. कई बार स्विमिंग के बाद या किसी और वजह से कान ब्लॉक हो जाता है, इससे सही करने के आप हाथ की मदद से नाक बंद करें और इसके बाद थोड़ा पानी पी लें. ऐसा करने से बंद कान खुल सकता है,
जब कान में कीड़ा चला जाए
डॉ. हर्ष दीप का कहना है कि जब कान में कोई छोटा सा कीड़ा दाखिल हो जाए, तो ऐसे हालात में कॉटन बड, उंगली या कोई शॉर्प चीज कान में न डालें. अगर कीड़ा जिंदा तो कान में एक या 2 बूंद नारियल तेल या बेबी ऑयल डालें और उसी तरफ लेट जाएं. ऐसे में कीड़ा ऑयल के साथ कान से बाहर आ जाएगा. अगर आपको सही सही तरीका नहीं पता है, या किसी बात का खतरा महसूस हो कहा है, तो खुद से कोई भी उपाय न करें, बल्कि ऐसे में ईएनटी एक्सपर्ट से जाकर मिलें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.