trendingNow12733345
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

बाजार में बटुआ चोरी होने से कैसे बचाएं? 4 तरकीबें अपनाकर अपने पर्स को रखें सेफ

पर्स चोरी होने पर फाइनेंशियल लॉस तो होता ही है, लेकिन इससे मेंटल स्ट्रेस और परेशानी बढ़ सकती है, ऐसे में जरूरी है कि आप सेफ्टी को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाएं. 

बाजार में बटुआ चोरी होने से कैसे बचाएं? 4 तरकीबें अपनाकर अपने पर्स को रखें सेफ
Shariqul Hoda|Updated: Apr 28, 2025, 07:26 AM IST
Share

Wallet Safety Tips: मौजूदा दौर में अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि पैंट की जेब से पर्स निकाल लेना मामूली क्राइम लगता है. खासकर भीड़-भाड़ और चहल पहल वाले इलाकों में ये आम बात हो गई. इससे न सिर्फ पैसों का नुकसान होता है, बल्कि कई अहम डॉक्यूमेंट के मिसयूज होने का रिस्क भी पैदा हो जाता है. साथ ही टेंशन अलग होती है. हालांकि अगर आप कुछ सावधानियां बरतेंगे तो मार्केट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट में अपने बटुए को चोरी होने से बचा पाएंगे.

बटुए को कैसे रखें सेफ?

1. पीछे की जेब में बटुआ न रखें

सबसे पहले अपने बटुए को हमेशा सेफ जगह पर रखें. मर्दों को बटुआ अपनी पैंट की पिछली जेब में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि ये चोरों का सबसे आसान निशाना होता है. इसके बजाय, पर्स को सामने वाले पॉकेट या जैकेट की अंदरूनी जेब में रखें. महिलाओं को अपने पर्स को कंधे पर लटकाने के बजाय, उसे मजबूती से पकड़कर रखना चाहिए. क्रॉस-बॉडी बैग का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इसे चुराना या छीनना मुश्किल होता है.

2. ज्यादा कैश न रखें
बाजार में हद से ज्यादा कैश या कीमती सामान साथ न ले जाएं. पर्स में उतना ही पैसा रखें, जितनी जरूरत हो. क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जगह डिजिटल पेमेंट के ऑप्शन, जैसे यूपीआई, का इस्तेमाल करें. ये न सिर्फ सेफ है, बल्कि चोरी होने की स्थिति में नुकसान को भी कम करता है. साथ ही अपने पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे अहम दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी न रखें.

3. हमेशा सतर्क रहें
भीड़-भाड़ वाली जगहों, जैसे बस स्टैंड, मेला या बाजार में, अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें. अगर कोई संदिग्ध इंसान आपके बहुत करीब आता है या धक्का-मुक्की करता है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. अपने बैग या बटुए को हमेशा अपनी नजरों के सामने रखें.

4. टेक्नोलॉजी का सहारा लें
आजकल मार्केट में कई स्मार्ट वॉलेट मिलते हैं, जिनमें जीपीएस ट्रैकर या अलार्म सिस्टम होता है. ये चोरी होने पर आपको तुरंत इंफॉर्म कर सकते हैं. साथ ही, अपने कार्ड्स की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप्स में अलर्ट सेट करें, ताकि कोई ट्रांजेक्शन होने पर आपको तुरंत पता चले. 

पर्स चोरी होने पर क्या करें
अगर तमाम सावधानियों के बावजूद पर्स चोरी हो जाए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें और अपने बैंक को इंफॉर्म कर सारे कार्ड्स ब्लॉक करवाएं. इन सावधानियों को अपनाकर आप बाजार में अपने बटुए को सेफ रख सकते हैं और चोरी के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

Read More
{}{}