How to Remove Paint from Shoes: जूते हमारी रोजाना की जरूरत का एक अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन कभी-कभी पेंट लग जाने से उनकी खूबसूरती को झटका लग सकता है. अगर आपके जूतों पर पेंट का दाग लग गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सही तरीके अपनाकर बिना फुटवियर को नुकसान पहुंचाए इन दागों को हटाया जा सकता है.
जूते के टाइप को पहचानें
दाग हटाने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपका जूता किस मेटेरियल का बना है – लेदर, कैनवास, रबर, या सिंथेटिक. हर टाइप के लिए अलग-अलग सफाई के तरीके होते हैं.
लेदर के जूते
1. साबुन और पानी का घोल
-एक नरम कपड़े को हल्के गुनगुने पानी और साबुन के घोल में डुबोकर दाग वाले हिस्से को धीरे-धीरे साफ करें.
-रगड़ने से बचें, ताकि लेदर को नुकसान न पहुंचे
-एक सूखे कपड़े से पोंछकर जूते को नेचुरल तरीके से सूखने दें.
2. नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल
-एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल लगाएं और हल्के हाथों से दाग पर रगड़ें.
-तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ दें ताकि लेदर खराब न हो.
कैनवास और कपड़े के जूते
1. गुनगुना पानी और डिश वॉशिंग लिक्विड
-एक ब्रश या टूथब्रश से साबुन वाले पानी को दाग पर हल्के हाथों से लगाएं.
-10 से 15 मिनट बाद हल्के गीले कपड़े से पोंछ दें.
2. सिरका और बेकिंग सोडा
-आधा कप सफेद सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें.
-इसे दाग पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें.
रबर और सिंथेटिक जूतों से पेंट का दाग हटाने के उपाय
1. पेट्रोलियम जेली
-थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली को दाग पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
-एक मुलायम कपड़े से पोंछकर जूते साफ करें.
2. टूथपेस्ट और ब्रश
-सफेद टूथपेस्ट लेकर दाग पर लगाएं और ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें.
-गीले कपड़े से पोंछकर सूखा लें.
इन बातों का रखें ख्याल
1. ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बचें, खासकर लेदर के जूतों पर.
2. हमेशा एक छोटे हिस्से पर पहले ट्रायल करें, फिर पूरे जूते पर लगाएं.
3. जूते को धूप में सीधे न सुखाएं, इससे उनका रंग फीका पड़ सकता है.