How To Remove Holi Colour From Ear: होली का त्यौहार रंगों और मस्ती से भरपूर होता है. इस दिन लोग जमकर गुलाल और पक्के रंगों से खेलते हैं. लेकिन होली की मस्ती के बाद सबसे बड़ी परेशानी होती है शरीर से इन जिद्दी रंगों को हटाना. खासतौर पर कान के अंदर और आसपास जमा हुआ गुलाबी या लाल रंग आसानी से नहीं छूटता. कई बार यह रंग 3-4 दिनों तक बना रहता है, जिससे असहज महसूस होता है. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप कानों में जमे पक्के रंग को आसानी से हटा सकते हैं.
कान से रंग कैसे छुड़ाएं?
1. ऑलिव ऑयल या नारियल तेल से करें सफाई
तेल रंग छुड़ाने का सबसे आसान और सुरक्षित उपाय है कि आप ऑलिव ऑयल, नारियल तेल या बादाम तेल का इस्तेमाल करें.
आप एक कॉटन बॉल पर हल्का गुनगुना तेल लगाएं और इसे कान के रंग वाले हिस्से पर धीरे-धीरे रगड़ें.
10-15 मिनट तक तेल को लगा रहने दें, ताकि रंग नरम हो जाए.
इसके बाद हल्के हाथों से रूई या गीले कपड़े से पोंछ लें.
2. बेकिंग सोडा और गुलाब जल का पेस्ट
बेकिंग सोडा हल्का एक्सफोलिएटर होता है और ये त्वचा से रंग को हटाने में मदद करता है.
आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2-3 बूंद गुलाब जल मिलाएं.
इस पेस्ट को रंग लगे हुए हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें.
फिर गीले कपड़े या गुनगुने पानी से साफ कर लें.
3. एलोवेरा जेल और नींबू का रस
एलोवेरा जेल त्वचा को नमी देता है और नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है.
एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
इसे कान के आसपास के हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.
ध्यान दें कि अगर नींबू लगाने पर जलन हो, तो इसे तुरंत धो लें.
4. दही और बेसन का स्क्रब
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाकर रंग हटाने में मदद करता है.
आप 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं.
इसे रंग लगे हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें.
फिर गुनगुने पानी से धो लें.
5. गुलाब जल और दूध से क्लीनिंग
गुलाब जल और दूध मिलाकर कान के आसपास लगे रंग को हल्के हाथों से साफ किया जा सकता है.
गुलाब जल और कच्चे दूध को बराबर मात्रा में मिलाएं.
इसमें रूई डुबोकर कान के रंग लगे हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ें.
कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें.
बचाव के लिए क्या करें?
1. अगली बार होली पर खेलने से पहले कानों के आसपास पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल लगा लें, ताकि रंग जम न पाए.
2. हर्बल और ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें, जो त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.