trendingNow12866456
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

बरसात में जूते धोना मुश्किल, ऊपर से बदबू की टेंशन, दोनों परेशानियां एक साथ कैसे होगी छूमंतर?

बरसात में जूतों को साफ और स्मैल फ्री बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं, बल्कि समझदारी की जरूरत होती है. ये छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप अपने जूतों को लंबे समय तक सेफ और फ्रेश रख सकते हैं.

बरसात में जूते धोना मुश्किल, ऊपर से बदबू की टेंशन, दोनों परेशानियां एक साथ कैसे होगी छूमंतर?
Shariqul Hoda|Updated: Aug 04, 2025, 08:04 AM IST
Share

Shoe Care During Monsoon: मानसून का मौसम आते ही सड़कें कीचड़ और पानी से भर जाती हैं, जिससे जूतों का गंदा और भीगना आम बात हो जाती है. लेकिन दिक्कत तब होती है जब इन गीले और गंदे जूतों को धोना मुश्किल हो जाए और उनमें से दुर्गंध आने लगे. लगातार नमी में रहने से जूतों में बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं, जिससे बदबू और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरत है कुछ आसान और असरदार उपायों की, जो इन दोनों परेशानियों से छुटकारा दिला सकें.

1. तेज धूप नहीं, तो पंखे का सहारा लें
बरसात के दिनों में जूते सुखाना सबसे मुश्किल काम होता है. अगर धूप नहीं निकली है, तो जूतों को पंखे के नीचे रख दें या हेयर ड्रायर की मदद से सुखाएं. जूतों में अखबार भरकर रखें, जिससे नमी जल्दी खिंच जाए.

2. बार-बार धोने से बचें
बरसात में जूतों को रोज-रोज पानी और साबुन से धोना उनके मटीरियल को खराब कर सकता है. बेहतर होगा कि आप मुलायम ब्रश और गीले कपड़े से उन्हें साफ करें. मिट्टी सूखने के बाद ब्रश से झाड़कर साफ करना आसान होता है.

3. बदबू भगाने के लिए इस्तेमाल करें बेकिंग सोडा या टी बैग
अगर जूते सूखने के बाद भी बदबू कर रहे हैं, तो रातभर के लिए उनमें बेकिंग सोडा डाल दें. ये नमी और बदबू को सोख लेता है. इसके अलावा उपयोग किए गए ड्राई टी बैग्स भी स्मैल को कम करने में असरदार होते हैं.

4. मोजे जरूर पहनें
बरसात में बिना मोजे के जूते पहनने से पसीना और नमी मिलकर जूते जल्दी बदबू देने लगते हैं. हमेशा सूखे कॉटन मोजे पहनें और रोजाना उन्हें बदलें. इससे पैरों को भी फंगल इंफेक्शन से बचाया जा सकता है.

5. दो-तीन जूते रखें रोटेशन में
हर दिन एक ही जूते पहनने से वे न सूख पाते हैं और न ही उनकी बदबू दूर हो पाती है. इसलिए कोशिश करें कि आपके पास 2 से 3 जोड़ी जूते हों और आप उन्हें बारी-बारी से इस्तेमाल करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}