trendingNow12715585
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

घर में हैं पालतू जानवर, आपकी खुशियों पर लगेंगे चार चांद, इस बीमारियों पर लगाम मुमकिन

कुत्ते-बिल्ली पालने का शौक काफी लोगों को होता है, ऐसे में उनके लिए एक खुशखबरी है. एक रिसर्च में दावा किया गया है कि डोमेस्टिक एनिमल आपकी खुशियां बढ़ा सकते हैं. 

घर में हैं पालतू जानवर, आपकी खुशियों पर लगेंगे चार चांद, इस बीमारियों पर लगाम मुमकिन
Shariqul Hoda|Updated: Apr 13, 2025, 01:18 PM IST
Share

Pet Animals: अगर आपको बेजुबान जानवरों से प्यार है और उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल करने की ख्वाहिश है, तो ये रिसर्च आपके 'अच्छे विचारों' पर मुहर लगाती है. 'सोशल इंडिकेटर्स रिसर्च' (Social Indicators Research) नामक जर्नल में छपी इस नए रिसर्च में 'अनकंडीशनल लव' का रिजल्ट सॉलिड है! स्टडी कहती है कि पालतू जानवर रखने वाले लोगों की सटिसफेक्शन लेव एक से सात के पैमाने पर तीन से चार अंक तक बढ़ जाता है.

पालतू जानवरों को लेकर स्टडी
यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ केंट (University of Kent) में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर डॉ. एडेलिना ग्सच्वांडनर (Dr Adelina Gschwandtner) की लीडरशिप में किए गए इस स्टडी में पालतू जानवरों के मालिकों की पर्सनालिटी पर भी कुछ प्रकाश डाला गया है. जिसमें कहा गया है कि "जबकि बिल्ली की देखभाल करने वाले अधिक ओपन दिखाई देते हैं, कुत्ते की देखभाल करने वाले ज्यादा एक्सट्रोवर्ट, किसी भी बात पर सहमत होने वाले और कम फिक्रमंद दिखाई देते हैं."

कैसे की गई रिसर्च?
रिसर्चर्स ने 2,500 ब्रिटिश घरों के डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि एक बेजुबान का साथ साइकोलॉजी से जुड़ा होता है. ठीक उतना ही जितना कोई बोलने वाला प्राणी यानी आपका जीवन साथी या कोई और! स्टडी दावा करती है कि पालतू जानवर रखने की खुशी हर साल एक्सट्रा 90,000 डॉलर प्राप्त करने के बराबर होती है.

टेंशन हो सकती है दूर
रिसर्च स्टूडेंट्स ने अलग-अलग अध्ययनों का भी जायजा लिया. इनसे पता चलता है कि कुत्ते के साथ समय बिताने से तनाव कम हो सकता है, आप एक्टिव रह सकते हैं और ज्यादा दिनों तक जिंदा रहते हैं. वहीं बिल्ली को सहलाने से ब्लड प्रेशर और हार्टरेट सही रहती है और इनके मालिकों को हृदय रोग का जोखिम कम होता है. लेखकों का विचार है "कुल मिलाकर, पालतू जानवरों की देखभाल करने वाले आम तौर पर अधिक खुले, कर्तव्यनिष्ठ और एक्सट्रोवर्ट दिखाई देते हैं."

पेट एनिमल्स की अहमियत
रिसर्चर्स के मुताबिक, "ये रिसर्च पेपर इस सवाल का जवाब देता है कि क्या कुल मिलाकर पालतू जानवर हमारे लिए अच्छे हैं? तो इसका जवाब 'हाँ' है." इसके साथ ही लेखकों ने उम्मीद जताई कि ये रिजल्ट पालतू जानवरों की अहमियत को बताने में कामयाब होंगे.
 

(इनपुट-आईएएनएस)

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}