trendingNow12699714
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

'सूखे बालों पर तेल लगाना बंद करें', जावेद हबीब ने चेताया, बताया हेयर ऑयलिंग का सही तरीका

बालों में तेल लगाना हेयर केयर का नॉर्मल प्रॉसेस है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर ऑयलिंग का सही तरीका क्या है? मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने इसको लेकर बात की है. 

'सूखे बालों पर तेल लगाना बंद करें', जावेद हबीब ने चेताया, बताया हेयर ऑयलिंग का सही तरीका
Shariqul Hoda|Updated: Mar 30, 2025, 10:53 AM IST
Share

Jawed Habib On Hair Oil: हम में से काफी लोग ऐसे हैं जो नहाने से पहले बालों में चंपी करना नहीं भूलते. खासकर वीकेंड में ऐसा प्लान जरूर रहता है. दादी-नानी के जमाने से ये नुस्खा प्रैक्टिस में है जो काफी हेल्दी माना जाता है. सबसे पहले, आप तेल लगाते हैं, इसे अपने बालों और स्कैल्प में मालिश करते हैं, और तकरीबन एक घंटे बाद धो देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सभी गलत तरीका अपना रहे हैं? ऐसे दावा भारत के फेमस हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब कर रहे हैं.

सूखे बालों पर तेल का असर
15 मार्च को एक यू-ट्यूब इंटरव्यू में जावेद हबीब (Jawed Habib) ने बताया कि जब आप गीले बालों पर तेल लगाते हैं तो सबसे अच्छे रिजल्ट देखे जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "सूखे बालों पे तेल काम नहीं करता है, ये आज तक किसी ने सोचा ही नहीं है. जब आप कंडीशनर लगाते हो न, बाल गीले होते हैं. साबुन लगाते हो, बाल गीले होते हैं. शैम्पू लगाते हो, बाल गीले होते हैं. तो तेल लगाते हुए बाल ड्राई क्यों होते हैं."

बालों में तेल कैसे लगाएं?
इस बात पर जोर देते हुए कि गीले बालों पर तेल लगाना बहुत जरूरी है, हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने फिर उन कदमों को बताया जो किसी को अपने बालों को तेल लगाने से पहले और बाद में उठाने चाहिए. उनके मुताबिक, सबसे पहले, किसी को अपने बालों को गीला करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. पानी न तो बहुत गर्म होना चाहिए और न ही बहुत ठंडा. जब बाल गीले हो जाएं, तब अपने बालों में तेल लगाएं.

कौन सा तेल है बेस्ट?
हेयरस्टाइलिस्ट के मुताबिक, आपके बालों के लिए सबसे अच्छा ऑयल सरसों का तेल (Mustard oil) है. जब आप अपने बालों में तेल लगा लें, तो उन्हें कंघी करें या ब्रश करें. 5 मिनट तक इंतजार करें और फिर किसी भी शैम्पू से धो लें. आखिर में, उन्होंने कहा, "अगर आप ये रोज करते हैं, आपके बाल नहीं झड़ेंगे. जब तक आप जिंदा हैं, आपके बाल रहने वाले हैं."

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}