trendingNow12740475
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

92 किलो के थे, अब फैट टू फिट हुए कपिल शर्मा, जानिए कैसे मेंटेन करते हैं वेट

कपिल शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पहाड़ों में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पता चलता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर कितने कॉन्शियस हैं.

92 किलो के थे, अब फैट टू फिट हुए कपिल शर्मा, जानिए कैसे मेंटेन करते हैं वेट
Shariqul Hoda|Updated: May 03, 2025, 10:46 AM IST
Share

Kapil Sharma Fitness Tips: आज भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जो मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को न जानता हो. वो अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. सभी ने उनकी फैट-टू-फिट जर्नी देखी है. वो अपने हेल्दी वेट को मेंटेन रखने के लिए रोजाना दौड़ते हैं और एक्सरसाइज करते हैं. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को एक खास मैसेज भी दिया.

दौड़ने का वीडियो शेयर किया
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में कपिल पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच दौड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कलर की जैकेट और ऑरेंज कलर की ट्रैक पैंट पहनी हुई है. साथ ही सिर पर कैप लगाई हुई है और कानों में हेडफोन्स लगाते हुए दौड़ रहे हैं. कपिल ने कैप्शन में लिखा- ''मेहनत करो, कुदरत तुम्हारे साथ है."

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

फिटनेस माइंडसेट
कपिल के इस छोटे से मैसेज में काफी डीप मीनिंग है. ये सिर्फ एक कैप्शन नहीं, बल्कि जिंदगी की चुनौतियों से लड़ने की एक मेंटैलिटी को बयां करता है. बता दें कि एक वक्त था जब कपिल का वजन 92 किलो से ज्यादा था, लेकिन उन्होंने मेहनत से अपने वजन पर काबू पाया. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान था.

कॉमेडी किंग
कपिल को कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है, आज वह घर-घर में पॉपुलर हैं. अपनी बातों से वो लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं. उन्होंने 'हंसदे हंसादे रवो' टीवी शो से कॉमेडी की दुनिया में डेब्यू किया था. वो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' के विनर भी रहे. इस शो को जीतने के बाद उनकी किस्मत पलट गई और इसके बाद वे 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आए. उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस 'के9' भी खोला. कपिल ने कलर्स चैनल के साथ मिलकर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू किया, जो काफी हिट रहा.

बॉलीवुड में एक्सपीरिएंस
उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. 2016 में वह डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में लीड रोल में नजर आए. इसके बाद उन्होंने 'फिरंगी' और 'ज्विगाटो' में काम किया और पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह' प्रोड्यूस की. उन्हें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' में भी देखा गया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read More
{}{}