trendingNow12674724
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

17 साल पुरानी साड़ी में करीना कपूर ने बिखेरा जलवा, मॉडर्न रॉयल्टी लुक से मचाया तहलका!

बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान एक बार फिर अपने स्टाइलिश अवतार से सुर्खियों में हैं. इस वेडिंग सीजन में जहां लाल रंग की चमक फिर से लौट आई है, वहीं करीना ने इस ट्रेंड को अपने रॉयल लुक से और भी खास बना दिया है.

17 साल पुरानी साड़ी में करीना कपूर ने बिखेरा जलवा, मॉडर्न रॉयल्टी लुक से मचाया तहलका!
Shivendra Singh|Updated: Mar 09, 2025, 03:17 PM IST
Share

बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर खान एक बार फिर अपने स्टाइलिश अवतार से सुर्खियों में हैं. इस वेडिंग सीजन में जहां लाल रंग की चमक फिर से लौट आई है, वहीं करीना ने इस ट्रेंड को अपने रॉयल लुक से और भी खास बना दिया है. हाल ही में करीना ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के 17 साल पुराने आर्काइव कलेक्शन से एक खास विंटेज साड़ी पहनकर फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया.

इस खास लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया, जिसमें करीना ने पुराने जमाने की रॉयल्टी को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया. यह साड़ी तरुण तहिलियानी के 2008 के आर्काइव कलेक्शन का हिस्सा थी, जिसे अब एक नया और मॉडर्न टच देकर रीक्रिएट किया गया है. करीना का यह लुक भारतीय विरासत और आधुनिकता का खूबसूरत मेल है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया.

साड़ी की खासियत
करीना कपूर ने जो साड़ी पहनी थी, वह मैरून-रेड शेड में एक प्री-ड्रेप्ड साटन-सिल्क साड़ी थी. इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसमें जरदोजी कढ़ाई और शिमरी सीक्विन्स से सजी गोल्डन बॉर्डर थी. साड़ी का पल्लू करीना के कंधे पर बेहद ग्रेसफुल तरीके से लिपटा हुआ था, जबकि इसकी फ्लुइड हेमलाइन पीछे की ओर बहती हुई नजर आई, जिससे लुक में एक रॉयल टच जुड़ गया. करीना ने इस साड़ी को एक खास सिल्क ओवरले के साथ पेयर किया, जिसे उन्होंने अपने बाजुओं पर खूबसूरती से लपेटा था. इसका फ्लोर-लेंथ ट्रेन इस पूरे लुक में ड्रामा और एलीगेंस का अनोखा मेल जोड़ रहा था.

हाइलाइट- कॉर्सेट ब्लाउज
इस पूरे लुक की जान बना करीना का इंट्रीकेटली क्राफ्टेड कॉर्सेट ब्लाउज़. इस ब्लाउज़ में जरदोजी कढ़ाई की बारीकी साफ नजर आई. इसकी स्प्लिट स्क्वायर नेकलाइन, चौड़ी स्ट्रैप्स और शीयर बैक पैनल ने इसे और भी खास बनाया. ब्लाउज़ को रिबन टाई से बांधा गया था, जिससे करीना की फिगर को खूबसूरती से उभारा गया. इसका असिमेट्रिकल हेमलाइन लुक में एक मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ रहा था, जिसने इस पूरे आउटफिट को एक स्टाइलिश फिनिश दी.

ज्वेलरी और मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर
करीना ने अपने लुक को एमरल्ड चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और एक स्टेटमेंट कड़ा के साथ कंप्लीट किया. उनकी ज्वेलरी के ग्रीन ह्यू ने रेड साड़ी के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाया. मेकअप की बात करें तो करीना ने अपने लुक को मिनिमल लेकिन ग्लैमरस रखा. उन्होंने स्लीक बन, फ्लॉलेस बेस, सॉफ्ट कॉन्टूर, रोज गोल्ड आईशैडो, कोहली रिम्ड आइज़, विंग्ड लाइनर और मस्कारा-लैडेन लैशेज़ के साथ अपने लुक को परफेक्ट फिनिश दी. उनके फेदरड आईब्रोज़ और हाइलाइटर के स्ट्रोक्स ने उनके ग्लो को और भी बढ़ा दिया.

Read More
{}{}