trendingNow12056171
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Kite Festival 2024: पतंग उड़ाने वालों के लिए खुशखबरी, अब दिल्ली में भी मिलेगा गुजरात जैसा मजा

अगर आप इस मकर संक्रांति पर किसी अच्छी जगह पतंग उत्सव मनाना चाहते हैं, तो हमारा आज का ये लेख आप जैसे पतंगबाजों के लिए खास है. आज हम आपको इस लेख में उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप काइट फेस्टिवल मनाने जा सकते हैं.

Kite Festival 2024: पतंग उड़ाने वालों के लिए खुशखबरी, अब दिल्ली में भी मिलेगा गुजरात जैसा मजा
Zee News Desk|Updated: Jan 24, 2024, 04:29 PM IST
Share

भारत में हर त्यौहार बड़े ही धूम-धाम और मौज-मस्ती के साथ मनाया जाता है. खासकर मकर संक्रांति और 15 अगस्त, क्योंकि इस दिन सभी को मौका मिलता है 'काय पो छे!" चिल्लाने का. अगर आपका मन भी आने वाली छुट्टियों में कहीं बाहर जाने का कर रहा है तो हमारा ये लख जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम आपको इस लाख में दिल्ली के साथ-साथ भारत की उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पतंग उत्सव मनाने जा सकते हैं. 

पतगबाजों का त्यौहार

बच्चों के साथ बड़े भी पतंग उड़ाना बहुत पसंद करते हैं. चूंकि अब पतंगबाजों का त्यौहार आ ही गया है तो क्यों न इस बार अपने घर की छत से थोड़ा ज्यादा दूर जाकर नए पतंगबाजों से पेच लड़ाए जाएं! मकर संक्रांति और पोंगल की छुट्टी के मौके पर क्यों न उन जगहों पर जाया जाए जहां आप अपनी छुट्टियों में थोड़ी और छुट्टी लेकर काइट फेस्टिवल मना सकते हैं. आइए जानते हैं कहां-कहां आप जा सकते हैं.

अहमदाबाद का सूरत 

जब बात पतंगबाजी की हो तो गुजरात के सूरत को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है. सूरत में उत्तरायण यानी की मकरसंक्रांति को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. भारत सहित दुनियाभर से लोग यहां आते है ताकी पतंग उत्सव का हिस्सा बना सकें. आप भी छुट्टियां प्लान करें और पहुंच जाएं सूरत, इस उत्सव का हिस्सा बनने.

दिल्ली में ही होगा पतंग उत्सव

अगर आप दिल्ली बाहर नहीं जाना चाहते तो आपके लिए खुशखबरी है. जो लोग दिल्ली में ही पतंग उत्सव मनाना चाहते है वो DDA द्वारा 2 दिन के आयोजित प्रोग्राम में जा सकते हैं. 13-14 जनवरी को दिल्ली में DDA यानी की दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा दो दिवसीय इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाने वाला है. इस पतंग उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आपको सराय काले खां के बम्बू पार्क, बांसेरा जाना होगा.

 

Read More
{}{}