अधिकतर महिलाएं पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन से परेशान होती है. पीरियड्स के दौरान दर्द होना नॉर्मल प्रोसेस होता है लेकिन पेट में दर्द और बेचैनी की वजह से कई बार महिलाओं का उठना-बैठना मुश्किल हो जाता है. ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं पीरियड्स दर्द में भी ऑफिस का काम करते हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले इंडिया की मल्टीनेशनल कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने महिला कर्मचारी को पीरियड्ल लीव देने का ऐलान किया है.
L&T देगी पीरियड्ल लीव
L&T ने महिला कर्मचारी को महीने में एक दिन पीरियड्ल लीव देने का ऐलान किया है. अब महिला कर्मचारी पीरियड्स लीव ले सकेंगी. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस एन सुब्रह्मण्यन ने वुमन डे से पहले एक कार्यक्रम में पीरियड्स लीव ऐलान किया. कंपनी इस पॉलिसी को कैसे लागू करेगी इस पर काम कर रही है.
इन राज्यों में मिलती है पीरियड्स लीव
बिहार राज्य ने साल 1992 में पीरियड्स लीव को लेकर पॉलिसी बनाई गई थी. इस पॉलिसी के तहत महिला कर्मचारियों को पीरियड्स लीव मिलती है. इस पॉलिसी के तहत महिलाओं को 2 दिन पीरियड्स लीव मिलती है.
केरल
केरल में साल 2023 पॉलिसी शुरू की गई, इस पॉलिसी के अनुसार सभी यूनिवर्सिटी और संस्थानों में छात्राओं को पीरियड्स लीव दी जाती है.
सिक्कम
सिक्कम में साल 2024 में पीरियड्स लीव की पॉलिसी शुरू की गई थी. इस पॉलिसी के अनुसार सरकारी महिला कर्मचारियों को पीरियड्स लीव दी जाती है.
ओडिशा
ओडिशा ने अगस्त 2024 में सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को एक दिन पीरियड्स लीव देने का प्रावधान है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में इंटरनेट की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.