trendingNow12863910
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

माधुरी और संजय दत्त की लव स्टोरी क्यों रही अधूरी, रिलेशनशिप में आप ना करें ये गलती!

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की लव स्टोरी अधूरी रह गई. फिल्म साजन के दौरान संजय और माधुरी का दिल एक दूसरे कि लिए धड़कता था. दोनों एक दूसरे को काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए. आइए जानते हैं रिलेशनशिप में कौन सी गलतिया नहीं करनी चाहिए.   

माधुरी और संजय दत्त की लव स्टोरी क्यों रही अधूरी, रिलेशनशिप में आप ना करें ये गलती!
Shilpa|Updated: Aug 01, 2025, 08:05 PM IST
Share
  1. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का लव अफेयर काफी चर्चा में रह चुका है. फिल्म साजन के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्त हो गए थे. कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है.  संजय और माधुरी की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी धमाल मचा रही थी. लोग दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं रियल लाइफ में भी संजय और माधुरी एक दूसरे से प्यार करते थे. 
  2. दोनों करना चाहते थे शादी
    उस समय की खबरों के अनुसार संजय दत्त और माधुरी का रिश्ता काफी गहरा था. माधुरी और संजय दत्त एक दूसरे शादी करना चाहते थे. माधुरी और संजय का रिलेशनशिप का दौर चल ही रहा था कि संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिय गया. संजय दत्त लगभग 16 महीने तक जेल में रहे. संजय दत्त के इस मुश्किल समय में माधुरी ने उनका साथ नहीं दिया. माधुरी कभी भी संजय से मिलने जेल में नहीं गईं, वहीं जब संजय जेल से बाहर आए तो माधुरी उनसे नहीं मिली. इसी वजह से उनके रिश्ते में दरार आई. परिवार के चलते माधुरी ने संजय दत्त से दूरी बनाई और माधुरी ने संजय से अपना रिश्ता तोड़ दिया. 
  3. माधुरी ने किया इग्नोर 
    परिवार की वजह से माधुरी ने संजय दत्त को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. माधुरी ने संजय दत्त के साथ फिल्में करना बंद कर दिया. इस तरह से माधुरी और संजय दत्त की लव स्टोरी खत्म हो गई. 
  4. आप ना करें ये गलती
    कई बार हम जिससे प्यार करते हैं वह किसी दिक्कत या समस्या में फंस सकता है. एक पार्टनर होने के नाते आपको अपने पार्टनर का साथ देना चाहिए. अगर आपको रिश्ता तोड़ना भी है तो उनके मुश्किल समय में उनसे रिश्ता ना तोड़ें. मुश्किल समय में किसी का भी साथ छोड़ना बेहद खराब होता है. 
  5. परिवार को समझाएं
    हम जिसके साथ रहते हैं हमें उनके बारे में परिवार से ज्यादा पता होता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुश हैं. वहीं आपके परिवार को लगता है कि यह पार्टनर आपके लिए सही नहीं है तो इस कंडीशन में अपने परिवार वालों को पार्टनर के बारे में बताएं समझाएं कि वह कैसा इंसान है. परिवार की और पार्टनर की मीटिंग करवाएं. इससे आपके परिवार और पार्टनर के बीच की दूरियां कम हो सकती है. 
  6. Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Read More
{}{}