Raksha Bandhan 2025 Sweets Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के लिए काफी ज्यादा खास होता है. सभी घरों में काफी तैयारियां चलती हैं.अगर आप भी इस बार अपने भाई के लिए कुछ हटके करना चाहती हैं, तो घर पर ही कुछ खास तरह की मिठाइंयों को बनाकर खा सकते हैं. खाते ही भाई के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल तो आ ही जाएगी. इस दिन लोग बाहर से कई तरह की मिठाइयों को लाते हैं लेकिन मिलावटी मिठाइयों से दूर आप घर पर ही आसानी से बनाकर इस त्योहार को और ज्यादा खास मना सकते हैं. आइए जानते हैं.
1. काजू कतली
रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए आप घर पर आसानी से काजू कतली को बनाकर खा सकते हैं. ये हर किसी को खास काफी ज्यादा पसंद होता है. बड़े से लेकर छोटे तक को खाना काफी ज्यादा पसंद होता है. इसको बनाने के लिए भी ज्यादा समय आपको नहीं लेना पड़ेगा और झटपट बनकर तैयार भी हो जाएंगी.
2. रसमलाई
रसमलाई बच्चों से लेकर बड़ों तक को खाना काफी ज्यादा पसंद होती है. अगर आप इस रक्षाबंधन पर भाई को काफी ज्यादा खुश करना चाहती हैं, तो घर पर आसानी से रसमलाई को बनाकर खा सकती हैं. इसको बनाने के लिए आपको अधिक समय नहीं लगेगा और झटपट आसानी से तैयार भी हो जाएंगी.
3. नारियल के लड्डू
नारियल के लड्डू भी रक्षाबंधन में लोग घर पर लेकर जरूर आते हैं, ये खाने में काफी ज्यादा स्वाद से भरी होती है. एक बार खाने के बाद बार-बार खाने का मन करता है और आप इसको घर पर आसानी से बनाकर खा सकते हैं. ये स्वाद के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. घर पर सभी को खूब पसंद आएगी.
4. बेसन लड्डू
बेसन के लड्डू को खाना हर कोई काफी ज्यादा पसंद करता है. इसको बनाने में आपको अधिक समय भी नहीं लगेगे और जल्दी से बनकर तैयार भी हो जाएगी. इसको बनाने के लिए अधिक समान की जरूरत भी नहीं होती है और कम चीजों में भी बनकर तैयार हो जाती है. घर पर बनाकर खाते हैं, तो ये आपके भाई को खूब पसंद आएगी.
5. केसर पेड़ा
केसर पेड़ा को भी आप रक्षाबंधन के दिन घर पर बनाकर खा सकते हैं. इसको बानना भी काफी ज्यादा आसान होता है. आजकल सोशल मीडिया पर इसकी आसान रेसिपी भी मिल जाएगी. खाने में ये काफी ज्यादा टेस्टी होती है.