trendingNow12673989
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

दूध में सिर्फ पानी नहीं इन जहरीली चीजों की हो रही मिलावट, FSSAI ने बताया जांचने का तरीका

Adulteration In Milk: दूध में मिलावट की पहचान करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. FSSAI द्वारा बताए गए इन परीक्षणों के माध्यम से आप घर पर ही यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जो दूध आप पी रहे हैं वह शुद्ध है या नहीं. 

दूध में सिर्फ पानी नहीं इन जहरीली चीजों की हो रही मिलावट, FSSAI ने बताया जांचने का तरीका
Sharda singh|Updated: Mar 08, 2025, 09:49 PM IST
Share

भारत में सबसे ज्यादा डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन किया जाता है. यहां बच्चों को बचपन से ही गाय का दूध पिलाया जाता है, ताकि उनकी हड्डियां मजबूत हो और ग्रोथ तेजी से हो. वैसे तो दूध में पानी की मिलावट करना एक आम प्रैक्टिस है, जो कि सेहत के लिए हानिकारक नहीं है. लेकिन आज कल के समय में इसमें कई जहरीले पदार्थों को भी मिलाया जाने लगा है. 

मिलावट में अक्सर केमिकल्स, डिटर्जेंट, यूरिया, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, और अन्य हानिकारक पदार्थ शामिल होते हैं, जो सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने दूध में मिलावट की पहचान करने के कुछ सरल तरीके साझा किए हैं, जिन्हें हम घर पर ही आसानी से आजमा सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें- असली- नकली घी की पहचान आसान, करें घर पर ये 5 टेस्ट

 

दूध में मिलावट की पहचान

FSSAI ने हाल ही में X पर एक वीडियो सीरीज के माध्यम से दूध में डिटर्जेंट, माल्टोडेक्सट्रिन और अधिक अम्लता की मिलावट के संकेतों को पहचानने के लिए चार आसान जांच बताए हैं. इन परीक्षणों के माध्यम से, हम यह जान सकते हैं कि हमारा दूध मिलावटी है या नहीं.

डिटर्जेंट की मिलावट की पहचान कैसे करें

5 से 10 मिलीलीटर दूध का एक नमूना दो अलग-अलग कंटेनरों में लें. दोनों कंटेनरों में दूध को अच्छे से मिलाएं. जो दूध में झाग बनेगा, वह मिलावटी है, जबकि जो दूध बिना झाग के रहेगा, वह असली दूध होगा.

माल्टोडेक्सट्रिन की मिलावट की पहचान

माल्टोडेक्सट्रिन, जो कि शक्कर का एक रूप है, दूध में मिलाया जाता है. इसे पहचानने के लिए 5 मिलीलीटर दूध का एक नमूना लें. इसमें 2 मिलीलीटर आयोडीन रसायन डालें. फिर अच्छे से मिलाएं और रंग में बदलाव का ध्यान से निरीक्षण करें. असली दूध में कोई रंग परिवर्तन नहीं होगा और यह हल्का पीला-ब्राउन रहेगा, जबकि मिलावटी दूध चॉकलेट-लाल ब्राउन रंग में बदल जाएगा.

दूध की अम्लीयता की जांच

यदि दूध में अम्लीयता बढ़ी हो तो यह उसकी क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में इसे जांचने के लिए 5 मिलीलीटर दूध का नमूना लें. इसे 5 मिनट तक उबालें. फिर बिना हिलाए कंटेनर को बाहर निकालें. असली दूध में कोई छोटे कण या अवक्षेपित कण नहीं होंगे, जबकि मिलावटी दूध में अवक्षेपित कण या खट्टा गंध आ सकता है.

इसे भी पढ़ें- रोज वाशिंग मशीन चलाने वाले भी कर रहे ये गलती, इन 5 चीजों को धोने से कबाड़ बना सकता Washing Machine

Read More
{}{}