trendingNow12697039
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

अच्छा समझ कर सुबह खाली पेट कभी ना खाएं ये 5 फल, गलती पड़ सकती है भारी

Fruits To Avoid On An Empty Stomach: दिन का पहला मील यानी नाश्ता काफी हेल्दी होना चाहिए. फल काफी हेल्दी होते हैं, लेकिन कई ऐसे फल हैं जो नाश्ते में खाने से परहेज करना चाहिए. ऐसे फल खाली पेट खाने से पेट में समस्या मैदा कर सकते हैं.  

अच्छा समझ कर सुबह खाली पेट कभी ना खाएं ये 5 फल, गलती पड़ सकती है भारी
Reetika Singh|Updated: Mar 28, 2025, 08:38 AM IST
Share

Khali Pet Kaun Se Fal na Khayen: दिनभर का सबसे जरूरी मील नाश्ता होता है, सुबह हम जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर अच्छे या बुरे तरह से पड़ सकता है. इसलिए हमें हमेशा पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता करने की सलाह दी जाती है. नाश्ता कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, हेल्दी फैट का बैलेंस होना चाहिए, जो दिनभर आपको एनर्जी देने में मदद कर सके. हालांकि फलों से दिन की शुरुआत करने से व्यक्ति को थोड़ा परहेज करना चाहिए. हमारी सेहत के लिए फल बहुत जरूरी हैं. लेकिन सुबह खाली पेट खलों को खाने से पेट में समस्या पैदा हो सकती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे, कि सुबह कौन-कौन से फलों से परहेज करना चाहिए.

खट्टे फल
विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर संतरा, नींबू, अंगूर जैसे खट्टे फलों में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो खाली पेट में एसिडिटी, सीने में जलन और पेट में दर्द जैसी समस्या पैदा कर सकती है. पेट में एसिड लेवल बढ़ने से पेट में एसिड रिफ्लक्स और जलन हो सकती है. 

तरबूज
चीनी और फाइबर की ज्यादा मात्रा होने के कारण, तरबूज खाली पेट खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. हालांकि तरबूज एक हाईड्रेटिंग फल है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है, लेकिन सुबह खाली पेट इसे खाने से गैस, ब्लोटिंग और अपच जैसे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. 

केला
केले में मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो खाली पेट खाने से परेशानी पैदा कर सकती है. केले को सुबह-सुबह खाने से वह ब्लड फ्लो को बढ़ा सकता है, जिससे पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है.

पपीता
पपीते में पपैन नाम का एक एंजाइम पाया जाता है, जो खाली पेट खाने से पेट में समस्या पैदा कर सकता है. बिना कुछ खाए पपीता खाने से पेट की परत को नुकसान पहुंच सकता है.

सेब
फाइबर से भरपूर सेब भी सुबह खाली पेट खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. कुछ लोगों को सुबह-सुबह सेब खाने से गैस और पेट फूलने की शिकायत हो सकती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}