No Makeup Look Tips: आजकल ऑफिस या कॉलेज गोइंग लड़कियों के बीच नो मेकअप लुक जमकर वायरल हो रहा है. लगभग हर लड़की इस लुक को कैरी करना चाहती है. नो मेकअप लुक में चेहरे पर बेहद कम मात्रा में मेकअप किया जाता है जिससे चेहरा बेहद ग्लोइंग और नेचुरल लगता है. अगर आपको भी हैवी मेकअप नहीं पसंद है तो आप भी नो मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं. आज हम आपको नो मेकअप लुक पाने के लिए कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिससे आपको एक नेचुरल और फ्रेश लुक मिलेगा.
स्किन केयर
फेस वॉश कर के चेहरे पर टोनर अप्लाई करें. इसके बाद जो आपकी स्किन को सूट करता हो वो सीरम हल्के हाथों से फेस पर लगाएं. सीरम लगाने के बाद चेहरे पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो आप बीबी या सीसी क्रीम लगा सकती हैं. इसके बाद चेहरे पर जेल बेस्ड सनस्क्रीन लगा लें.
ब्लश और लिपस्टिक
अगर आपको ब्लश लगाना पसंद है तो आप गालों पर लाइट पिंक टिंट अप्लाई कर सकती हैं. होठों पर आप न्यूड ब्राउन या न्यूड पिंक कलर के लेप शेड लगा सकती हैं. नो मेकअप लुक में डार्क कलर की लिपस्टिक अप्लाई करने से बचें. अगर आपको लिप ग्लॉस लगाना पसंद है तो आप पिंक शेड में लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं.
आंखें
पलकों को लंबा दिखाने के लिए आप ट्रांस्पेरेंट मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती है. आंखों पर हैवी मेकअप करने की जगह आप लाइट कलर के काजल से आंखों के आसपास आउटलाइन बना सकती हैं. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आइब्रो को हल्के हाथों से ब्रश कर के इसे ब्राउन कलर के आईब्रो पेन्सिल या पाउडर से शेप कर लें. ध्यान रखें की आईब्रोज ज्यादा डार्क कलर की ना लगे.
हाइलाइटर
चेहरे को ग्लोइंग दिखाने के लिए आप हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. चीक बोन, नोज टिप और चीन पर हल्का सा हाइलाइटर अप्लाई करें जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग लगेगी. इन मेकअप टिप्स के अलावा आप हर रोज 8 से 10 ग्लास पानी पी कर साथ ही हेल्दी डाइट अपना कर भी नेचुरली नो मेकअप लुक पा सकती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.