trendingNow12866482
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

अब जींस पैंट बदलने का आ गया है वक्त, आपकी टांगों की स्किन खुद देगी चीख चीखकर ऐसे इशारे

स्किन जब बोलने लगे, तो सुनना जरूरी है. जींस कितनी भी पसंदीदा क्यों न हो, अगर आपकी टांगों की स्किन परेशानी महसूस कर रही है, तो नई जींस लेना ही बेहतर होगा.

अब जींस पैंट बदलने का आ गया है वक्त, आपकी टांगों की स्किन खुद देगी चीख चीखकर ऐसे इशारे
Shariqul Hoda|Updated: Aug 04, 2025, 08:22 AM IST
Share

Time To Change Old Jeans Pant: जींस पैंट आजकल हर किसी की वॉर्डरोब का अहम हिस्सा है. ये पहनने में कंफर्टेबल होती है, टिकाऊ होती है और हर मौसम में चल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार एक ही जींस पहनते रहने से आपकी टांगों की त्वचा धीरे-धीरे सिग्नल देने लगती है कि अब इसे बदलने का वक्त आ गया है? जी हां, स्किन के कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो ये बताते हैं कि जींस आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा रही है.

समझो अब आ गया जींस पैंट बदलने का वक्त

1. रैशेज और खुजली होना
अगर आप जींस पहनने के बाद अपनी टांगों या जांघों पर रैशेज, खुजली या जलन महसूस करते हैं, तो समझ लें कि अब आपकी जींस पुरानी हो चुकी है या उसका फैब्रिक स्किन फ्रेंडली नहीं रहा. पुरानी जींस में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं जो स्किन एलर्जी का कारण बनते हैं.

2. स्किन पर लाल निशान या चकत्ते
टाइट फिटिंग जींस पहनने से त्वचा पर बार-बार घर्षण होता है, जिससे लाल चकत्ते या निशान बन सकते हैं. ये खासतौर पर उन लोगों में ज्यादा होता है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है. समय पर जींस न बदलने से ये समस्या गंभीर रूप ले सकती है.
 

3. पसीना और फंगल इंफेक्शन
बरसात या गर्मियों में टाइट जींस पहनने से पसीना ज्यादा आता है और हवा नहीं लग पाती. इससे फंगल इंफेक्शन होने की आशंका बढ़ जाती है, खासकर जांघों के बीच में या घुटनों के पीछे. अगर वहां खुजली और स्किन पीलिंग हो रही है, तो समझ जाएं कि जींस को अलविदा कहने का वक्त आ गया है.

4. स्किन का रंग बदलना
कुछ लोग देखेंगे कि लगातार जींस पहनने से टांगों की स्किन का रंग बाकी शरीर से अलग नजर आने लगता है. ये इशारा है कि जींस की वजह से स्किन को सही तरीके ऑक्सीजन नहीं मिल रही और स्किन डैमेज हो रही है.

5. जींस का कपड़ा सख्त और खुरदुरा लगने लगे
अगर आपकी जींस का फैब्रिक सख्त और खुरदुरा हो गया है, तो वो स्किन से रगड़ खाने पर नुकसान कर सकता है. ऐसा फैब्रिक डेड स्किन जमा करता है और स्किन को सांस नहीं लेने देता.

 

​Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}