trendingNow12401750
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

स्किन से कालापन करना है दूर तो आजमाएं जायफल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Nutmeg benefits for skin: जायफल को स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद बताया जाता है. यह सिर्फ खाने ही नहीं, बल्कि स्किन को भी चमकदार बनाने में मदद करता है. इसकी मदद से कुछ ही दिनों में स्किन से कालापन दूर किया जा सकता है. 

Nutmeg benefits for skin
Nutmeg benefits for skin
Zee News Desk|Updated: Aug 27, 2024, 01:54 AM IST
Share

Nutmeg benefits for skin: जायफल सिर्फ खाने में स्वाद ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कैसे जायफल का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा का कालापन दूर कर सकते हैं.

जायफल के फायदे त्वचा के लिए
कालापन कम करता है: जायफल में मौजूद गुण त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कम करते हैं, जिससे कालापन कम होता है.
त्वचा को गोरा बनाता है: नियमित इस्तेमाल से जायफल त्वचा को प्राकृतिक रूप से गोरा बनाता है.
त्वचा को चमकदार बनाता है: जायफल त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है.
मुंहासों को कम करता है: जायफल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं.
त्वचा को टाइट करता है: जायफल त्वचा को टाइट करके उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है.

जायफल का इस्तेमाल कैसे करें
फेस पैक: जायफल पाउडर को दही या शहद के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
स्क्रब: जायफल पाउडर को चीनी या कॉफी के साथ मिलाकर स्क्रब बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.
मॉइस्चराइजर: जायफल के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल करें.

सावधानियां
जायफल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
अगर आपको जायफल से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें.
अधिक मात्रा में जायफल का इस्तेमाल न करें.
गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जायफल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

 

Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}