trendingNow12673847
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

रोज वाशिंग मशीन चलाने वाले भी कर रहे ये गलती, इन 5 चीजों को धोने से कबाड़ बना सकता Washing Machine

What To Wash In Washing Machine: वॉशिंग मशीन में कपड़े बहुत ही आसानी से धूल जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इसमें कुछ भी धो सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी वॉशिंग मशीन को कबाड़ बना सकती है.   

रोज वाशिंग मशीन चलाने वाले भी कर रहे ये गलती, इन 5 चीजों को धोने से कबाड़ बना सकता Washing Machine
Sharda singh|Updated: Mar 08, 2025, 07:02 PM IST
Share

वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोने का काम बहुत आसान बना दिया है. अब हम किसी भी समय ढेर भर कपड़े मशीन में डालकर धो सकते हैं. लेकिन, कई बार यह मशीन कपड़ों को नुकसान भी पहुंचा सकती है, खासकर तब जब हम यह नहीं जानते कि कौन सी चीजें मशीन में धोने के लिए सेफ हैं.

वॉशिंग मशीन में धोने के दौरान कुछ कपड़े और चीजों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे न केवल कपड़े खराब हो सकते हैं, बल्कि मशीन भी खराब हो सकती है. इसलिए यह जरूरी है कि हम समझें कि क्या धोना चाहिए और क्या नहीं. यहाम हम आपको ऐसे 5 आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे वॉशिंग मशीन में बिल्कुल नहीं धोना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- 24*7 फ्रीज मिलेगा साफ, आजमाएं ये ट्रिक, बदबू से भी रहेगी राहत

पेट्स के बाल वाले कपड़े

अगर आपके कपड़ों पर पेट्स के बाल लगे हुए हैं तो उन्हें वॉशिंग मशीन में न डालें. ऐसा करने से न केवल आपके कपड़े अच्छे से साफ नहीं होंगे, बल्कि मशीन के ड्रेनेज को भी ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे पानी का सही तरीके से बहाव नहीं होगा. इसके अलावा, पेट्स के बाल दूसरे कपड़ों पर भी लग सकते हैं.

इलास्टिक वाले अंडरगारमेंट्स

ब्रा, पेंटी जैसे इलास्टिक वाले कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने के लिए सेफ नहीं होते हैं. यह कपड़े मशीन के लगातार घुमाव और धोने से जल्दी ढीला पड़ सकता है, जिससे उनकी शेप बिगड़ सकती है और वे जल्दी खराब हो सकते हैं. इन कपड़ों को हाथ से धोना बेहतर रहता है.

बच्चों के छोटे कपड़े

बच्चों के छोटे कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने से बचें, क्योंकि ये कपड़े मशीन के छेद में फंस सकते हैं, जिससे कपड़े और मशीन दोनों को नुकसान हो सकता है. छोटे कपड़ों को हाथ से धोने या फिर बैग में डालकर मशीन में धोने की सलाह दी जाती है.

ज्वलनशील पदार्थ लगे कपड़े

अगर आपके कपड़ों पर ग्रीस, तेल, अल्कोहल या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ लगे हैं, तो उन्हें वॉशिंग मशीन में नहीं डालना चाहिए. इन पदार्थों के कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है, जिससे आग लगने का जोखिम बढ़ सकता है. ऐसे कपड़ों को अलग से धोने की आवश्यकता होती है.

इसे भी पढ़ें- बाथरूम के टाइल्स पर जम गयी पीली काई, 10 मिनट में इस ट्रिक से करें साफ

रनिंग शूज

जूते वॉशिंग मशीन में धोने के लिए सेफ माने जाते हैं, लेकिन रनिंग शूज को कभी भी मशीन में न डालें. इन शूज को धोने से उनका आकार बिगड़ सकता है और उनकी क्वालिटी पर असर पड़ सकता है, खासकर अगर वे महंगे हों. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Read More
{}{}