Latest Banarasi Saree Design: सावन का व्रत महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है. महिलाएं अपने कपड़ों का बेहद ही अच्छे से ध्यान रखती हैं. एथेनिक लुक पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. सावन का दूसरा सोमवार आने वाला है इसलिए आपको पहले से ही आउटफिट्स को तैयार कर लेना चाहिए, जिससे आपकी खूबसूरती निखार कर आएगी और पति के साथ-साथ सास भी आपकी जमकर तारीफ करेंगी. आज आपको बताते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार को पहनने के लिए कौन सी डिजाइन की बनारसी साड़ियां आपके लिए एकदम बेस्ट रहेंगी.
अगर आप सावन के दूसरे सोमवार को एक रॉयल लुक चाहते हैं, तो इस तरह की ग्रीन बनारसी साड़ी आपको जरूर पहननी चाहिए. आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे.
सावन में पहनने के लिए जरी वर्क बनारसी साड़ी आपकी लिए एकदम बेस्ट रहेगी. इसको आप मंदिर में जाने के लिए पहन सकती हैं. इस साड़ी में आप बैंगनी, मैरून, गहरा हरा की साड़ी को पहन सकते हैं.
बनारसी सिल्क साड़ियां महिलाओं को पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है इसको पहनने के बाद पति आप पर फिदा हो जाएगा. इससे आपकी सुंदरता और ज्यादा निखार जाएगी.
शिफॉन बनारसी साड़ियां पहनने के बाद खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होती हैं. इसको भी आप सावन के दूसरे सोमवार को पहन सकती हैं.
चंदेरी बनारसी साड़ी को पहनने के बाद आपको एकदम महारानी वाला लुक मिल सकता है. आप अपने हिसाब से इसमें गजरा भी लगा सकती हैं.