Latest Designer Bindi: माथे पर बिंदी लगाने से आपका पूरा लुक एकदम अलग हो जाता है आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ये सबसे जरूरी होती है. इसको माथे पर लगाने से सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार पूरा हो जाता है. ज्यादातर महिलाएं पूरा तैयार होने के बाद माथे पर बिंदी को लगाना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. आज आपको हरियाली तीज पर नया लुक पाने के लिए माथे पर लगाने के लिए लेटेस्ट डिजाइनर बिंदी को दिखाते हैं, जिसको आप लगा सकते हैं.
आजकल महिलाओं को साड़ी के साथ में स्टोन वर्क बिंदी लगाना खूब पसंद होता है. अगर आपको छोटी बिंदी लगाना पसंद है, तो आप इस तरह की कुछ डिजाइन की बिंदी आप लगा सकती हैं.
अगर आप अपने लुक को अलग और सुदंर बनाना चाहती हैं, तो इस तरह से आप हॉफ मून बिंदी को अपने माथे पर सजा सकती हैं. आपके पूरे लुक को चेंज करने के लिए ये काफी जरूरी है.
रेड बिंदी सिंपल सोवर लुक को खूबसूरत बनाने के लिए काफी ज्यादा जरूरी होती है. अगर आप अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की छोटी रेड बिंदी को आप माथे पर लगा सकती हैं.
अगर आप अपने लुक को साड़ी के साथ में कुछ अलग रखना चाहती हैं, तो इस तरह की बंगाली बिंदी को लगा सकती हैं, सिंपल के साथ-साथ आपको एक स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी.
अगर आप अपने हाथों से बनी बिंदी लगाना चाहती हैं और डिजाइन समझ में नहीं आ रहा है, तो आप इस तरह की कुछ बिंदियों को आसानी से माथे में बना सकती हैं.