trendingPhotos2844839
PHOTOS

कॉलेज गर्ल्स के लिए एकदम हैं ये 5 शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती, छा जाएगा आपके फैशन का जलवा!

Sleeveless Short Kurti Design:  आजकल ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह कपड़े क्या पहनकर जाना है ये एक सबसे बड़ा टास्ट होता है. कॉलेज गर्ल्स को हमेशा आजकल के फैशन के हिसाब से कपड़ों को पहनना चाहिए, जिससे उनका लुक निखरकर आता है. आजकल की लड़कियों में  शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती का क्रेज काफी हद तक बढ़ता जा रहा है. पहनने के बाद बेहद ही खूबसूरत लगती है. अगर आप भी कॉलेज में जानें के लिए ऐसा ही कुछ खोज रहे हैं, तो कुछ पैटर्न को आपके लिए आज दिखाते हैं. अगर आप स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल फिटिंग चाहती हैं, तो ये 5 शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती को आपको जरूर देखना चाहिए.

Share
Advertisement
1/5
ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती
ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती

अगर आप कॉलेज में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए डेली वियर में ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती एकदम बेस्ट रहगी. इसको पहनने के बाद आपका लुक पूरा चेंज हो जाएगा. पहनने के बाद आप बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.

 

2/5
प्रिंटेड शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती
प्रिंटेड शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती

आजकल लड़कियों को प्रिंटेड शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती पहनना भी काफी ज्यादा पसंद होता है. इस तरह की कुर्ती में आप बालों को खुला और सिंपल सा टचअप कर सकती हैं.

 

3/5
हाई-लो शॉर्ट कुर्ती
हाई-लो शॉर्ट कुर्ती

आपको बता दें इस तरह की कुर्तियां आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं. इसको आप अपने तरीके से जींस या लेगिंग्स के साथ में पहन सकती हैं. कॉलेज लुक में चार-चांद लग जाएंगे.

4/5
चिकनकारी स्लीवलेस कुर्ती
चिकनकारी स्लीवलेस कुर्ती

कई लड़कियों को चिकनकारी पहनना काफी पसंद होता है इसलिए आप इस तरह का चिकनकारी स्लीवलेस कुर्ती भी पहन सकती हैं दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं.

5/5
कुर्ता टॉप स्टाइल
कुर्ता टॉप स्टाइल

अगर कॉलेज में आप एक मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह का कुछ कुर्ती टॉप स्टाइल  पहन सकती हैं. इसको पहनने के बाद आप बेहद ही कूल नजर आ सकती हैं.





Read More