trendingPhotos2845304
PHOTOS

हरियाली तीज को स्पेशल बनाने के लिए पहन सकती हैं ये 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन, लगेंगी सबसे सुंदर!

Lehenga Design For Hariyali Teej:  हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए काफी ज्यादा खास माना जाता है. इस दिन सारी सुहागिन महिलाएं  सजने-संवरने लग जाती हैं. हर जगह एक खुशी का अलग ही महौल रहता है.  हरे रंग की साड़ियां और गहने पहनें जाते हैं, जिससे खूबसूरती पर चार-चांद लग जाते हैं. अगर आप साड़ी की जगह पर कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो कुछ  ट्रेंडिंग लहंगा को पहन सकती हैं आज आपको दिखाते हैं  ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन, जो आपके लिए एकदम बेस्ट होंगे.

 

Share
Advertisement
1/5
ग्रीन मिरर वर्क लहंगा
ग्रीन मिरर वर्क लहंगा

अगर आप हरियाली तीज में काफी ज्यादा खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो इस तरह के डिजाइन वाला ग्रीन मिरर वर्क लहंगा आप पहन सकती हैं. किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए ये एक दम बेस्ट रहेगा. 

2/5
बांधनी प्रिंट वाला लहंगा
बांधनी प्रिंट वाला लहंगा

अगर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इस तरह का बांधनी प्रिंट वाला लहंगा आप पहन सकती हैं. हरियाली तीज में पहनने के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. हर कोई आपकी जमकर तारीफ भी करेगा.

3/5
ग्रीन फ्लेयर लहंगा
ग्रीन फ्लेयर लहंगा

हरियाली तीज में अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन आप इस तरह का ग्रीन फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं.  इसको पहनकर आप दिनभर कंफर्टेबल रहेंगी.

4/5
बेल बॉटम लहंगा
बेल बॉटम लहंगा

लुक को ग्रेसफुल और क्लासी दिखाने के लिए आप बेल बॉटम लहंगा को पहन सकती हैं. अगर आप इसे पहनेंगे तो हर कोई आपकी जमकर वाह-वाही करेगा. 

 

5/5
चिकनकारी लहंगा
चिकनकारी लहंगा

आजकल महिलाओं को चिकनकारी लहंगा पहनना काफी ज्यादा पसंद आता है. अगर आप भी परफेक्‍ट ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं, तो चिकनकारी लहंगा आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा.





Read More