Patiala Salwar Suit Design: फैशन का ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है और हमे भी अपने पहनावे को उसी के हिसाब से चेंज करना चाहिए. कुछ महिलाओं को पटियाला सलवार-सूट पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है. आजकल बाजारों में कई तरह-तरह के पटियाला सलवार-सूट डिजाइंस आ गए हैं, जिसको पहनकर आप एक गजब की पंजाबी कुड़ी लुक को आसानी से पा सकते हैं. आज आपको कुछ डिजाइंस दिखाते हैं, जिसको आप अपने टेलर से बनवाकर पंजाबी कुड़ी लुक पाकर बिल्कुल पटोला दिख सकती हैं आइए जानते हैं.
अगर आपको पटियाला सलवार-सूट डिजाइंस समझ में नहीं आ रहे हैं, तो आप इस तरह की साइड स्लीट्स वाली सलवार को बनाकर अपने हिसाब से सूट को टेलर से बनवा सकते हैं.
अगर आप इस तरह का कुछ फुल स्लीव सूट पटियाला सलवार पहनती हैं, तो आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लग जाएंगे और पंजाबी कुड़ी लुक भी आपको आसानी से मिल जाएगा.
शार्ट कुर्ती के साथ आप पटियाला सलवार को कैरी करके भी पहन सकती हैं. आप इस तरह का भी कुछ स्टिच करवा सकती हैं या अपने स्टाइल में कुछ और भी डिजाइन को इसमें बनवा सकती हैं.
इस तरह का हैवी प्लीट्स वाला पटियाला सलवार सूट पहनकर आप अपने मोहल्ले की पटोला लगेंगी हर किसी की निगाहें आपके लुक पर ही आकर टिक जाएंगी. एक बार तो आपको इसको जरूर सिलवाकर पहनना चाहिए.
अगर आपको ज्यादा प्लीट्स अपने सूट में नहीं चाहिए, तो आप इस तरह का कुछ मिनिमम प्लीट्स वाले सलवार सूट को भी पहन सकती हैं.