trendingPhotos2847575
PHOTOS

सावन के दूसरे सोमवार पर हाथों में लगाएं ये 5 दिल छू जाने वाली मेहंदी, देखिएं 5 खूबसूरत डिजाइन!

Mehndi Designs For Sawan:  सावन में हाथ-पैरों में मेहंदी लगाना हर महिला को खूब पसंद होता है. सावन का दूसरों सोमवार शुरू होने वाला है ऐसे में अगर आपने अभी तक मेहंदी नहीं लगाई है, तो आपके लिए कुछ दिल छू जाने वाली मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन हैं, जिनको हाथों में लगाकर हाथों की खूबसूरती को आप बढ़ा सकती हैं. शिवजी की पूजा के दौरान महिलाएं सज-धज कर मंदिर और हाथों में मेहंदी लगाकर पूजा करना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. आइए दिखाते हैं कुछ ट्रेंडी डिजाइन. 

Share
Advertisement
1/5
मिनिमल गोल डिजाइन मेहंदी
मिनिमल गोल डिजाइन मेहंदी

अगर आप अपने हाथों को पूजा के दौरान खूबसूरत रखना चाहती हैं, तो मिनिमल गोल डिजाइन मेहंदी को आप लगा सकते हैं. इस मेहंदी को हाथों में लगाने से हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है.

2/5
फुल हैंड डिजाइन
फुल हैंड डिजाइन

सावन में दूसरे सोमवार के दौरान आप फुल हैंड डिजाइन इस तरह से मेहंदी का लगा सकती हैं. अगर आप शादीशुदा महिला हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन आप अपने हाथों पर सजा सकती हैं.

3/5
सिंपल फ्लावर डिजाइन
सिंपल फ्लावर डिजाइन

अगर आप अपने हाथों को सिंपल रखना चाहती हैं, तो सिंपल फ्लावर डिजाइन की इस तरह की मेहंदी को भी आप लगा सकती हैं. हथेली के बीच में एक बड़ा सा फूल बनाकर आप इसको और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.

 

4/5
फिंगर मेहंदी डिजाइन
फिंगर मेहंदी डिजाइन

आजकल की लड़कियों को इस तरह से फिंगर मेहंदी डिजाइन को लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है. बेल या डॉट्स का डिजाइन बनाकर इसकी खूबसूरती में और ज्यादा चार-चांद लगा सकते हैं.

5/5
अरेबिक टच मेहंदी डिजाइन
अरेबिक टच मेहंदी डिजाइन

अगर आप चाहती हैं, कि पिया जी भी आपकी मेहंदी की तारीफ करें, तो आप अरेबिक टच मेहंदी डिजाइन को भी अपने हाथों में लगा सकती हैं.  ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा मॉडर्न टच लगा सकते हैं.

 





Read More