आजकल बरसात के मौसम में घर के अंदर कई तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े नजर आने लगते हैं, जिससे घर पर गंदगी काफी ज्यादा नजर आती है. साफ करने के बाद भी बार-बार आ ही जाते हैं. चींटियों से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. लाल चीटियां तो इंसान का बुरा हाल कर देती हैं. इसके एक मात्रा काट देने से शरीर में कई दिक्कतें शुरू होने लग जाती हैं काफी कुछ करने के बाद भी समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है. अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ तरीके को अपना सकते हैं.
घर पर रखा सिरका लाल चींटियों को भगाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसको एक स्प्रे बोतल में डालकर थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका एक घोल बना लें और कोनों-कोनों में इसका छिड़काव कर दें. इससे आप लाल चीटियों से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं.
किचन में रखी काली मिर्च खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ लाल चींटियों को घर से बाहर भगाने के लिए फायदेमंद होती है. काली मिर्च के पाउडर को आप कोनों-कोनों में छिड़ककर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
किचन में रखा नींबू भी लाल चींटियों को घर से बाहर भगाने में आपकी मदद कर सकता है. इसके रस को स्प्रे बोतल में पानी डालकर अच्छे से बना लें और चींटियों के आने वाली जगह पर इसका छिड़क दें.
अगर आप लाल चींटियों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप हल्दी और फिटकरी का पाउडर बनाकर आप घर के कोनों पर छिड़क सकते हैं. चींटियां घर में भूलकर भी नहीं आएंगी.
लहसुन की खुशबू चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है. लाल चींटियों से छुटकारा पाने के लिए ये काफी मददगार साबित हो सकता है. लहसुन को पीसकर इसके रस को कोनों पर छिड़क दें.