Saree Tips For Short Girl: साड़ी पहनना महिलाओं को खूब पसंद होता है ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. हर महिला की खूबसूरती को निखारने में साड़ी काफी ज्यादा जरूरी होती है. शादी, फंक्शन या फेस्टिव मौके पर महिलाएं अलग-अलग तरह की साड़ियों को पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. अगर आपकी हाइट छोटी है और साड़ी में बिना हील्स के लंबा दिखना चाहती हैं, तो आप कुछ साड़ी हैक्स को तुरंत अपना सकती हैं.
छोटी हाइट वाली लड़कियों को हर आउटफिट या साड़ी में लंबा दिखने के लिए हील्स का सहारा लेना पड़ता है कभी-कभी उसको अधिक पहनकर रखने से पैरों में दिक्कत होती है. साड़ी में लंबा दिखने के लिए प्लेट्स का काफी ध्यान रखना चाहिए आपको हमेशा कम और पतली प्लेट्स को भी बनाना चाहिए.
अगर आप साड़ी में लंबा दिखना चाहती है, तो लंबा और सलीके से पड़ा हुआ पल्लू ही आपको बनाना चाहिए. लुक में एलिगेंस भरने और लंबा दिखाने के लिए ये आपकी मदद करेगा.
छोटी हाइट वाली लड़कियों को बिना हील्स के साड़ी में लंबा दिखने के लिए आपको हाई वेस्ट पर अपनी साड़ी को बांधना चाहिए ऐसा करने से आपकी हाइट लंबी नजर आएगी.
छोटी कद वाली महिलाओं को कभी भी बड़े-बड़े फूल वाली प्रिंट्स साड़ी को नहीं पहनना चाहिए. आपको हमेशा लंबे स्ट्राइप वाले डिजाइन को पहनना चाहिए.
आपको कभी भी भारी फैब्रिक वाली साड़ियों को नहीं पहनना चाहिए. लंबा दिखने के लिए आपको हमेशा शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप वाले हल्के फैब्रिक की साड़ी को पहनना चाहिए.