trendingPhotos2847781
PHOTOS

टैनिंग ने छीन ली है आपके पैरों की खूबसूरती? घर बैठे इन 5 चीजों से बनाएं पैरों को सुंदर और मुलायम!

Feet Tanning Removal Tips:  टैनिंग की समस्या से लड़कियां काफी ज्यादा परेशान रहती हैं. काले पैरों की वजह से सारी सुंदरता खत्म हो जाती है. बढ़ी हुई टैनिंग को साफ करने के लिए लोग कई तरह-तरह की चीजों का उपोयग करते हैं लेकिन फिर भी छुटकारा नहीं मिलता है आपको हमेशा अपने पैरों का खास ध्यान रखना चाहिए. आज आपको बताते हैं कैसे आप घर पर ही टैनिंग को आसानी से हटाकर पैरों को सुंदर और मुलायम बना सकते हैं.

Share
Advertisement
1/5
चीनी स्क्रब
चीनी स्क्रब

अगर आप पैरों की टैनिंग को साफ करना चाहते हैं, तो चीनी स्क्रब को रोजाना कर सकते हैं पैरों पर लगाकर हल्के हाथ से 10 मिनट तक आपको स्क्रब करना है इसके बाद आपको खुद ही असर देखने को मिलेगा.

2/5
पैरों की स्क्रबिंग
पैरों की स्क्रबिंग

पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आपको पैरों की स्क्रबिंग रोजाना करनी चाहिए.एक टब में गुनगुना पानी बना लें और फिर इसमें गुलाबजल और साबुन को डालकर इसमें पैरों को डाल दें और पैरों की स्क्रबिंग हल्के हाथों से करें.

 

3/5
हल्दी और टमाटर स्क्रब
हल्दी और टमाटर स्क्रब

पैरों से सारी टैनिंग को हटाने के लिए आपको रोजाना हल्दी और टमाटर का स्क्रब करना चाहिए इसको करने से काले धब्बे और टैनिंग को आप आसानी से हटा सकते हैं. 

4/5
बेकिंग सोडा और दही
बेकिंग सोडा और दही

अगर आप पैरों की टैनिंग दूर करके चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा और दही को पैरों पर लगा सकते हैं. आप चाहे तो इसका पेस्ट भी पैरों में लगाकर साफ कर सकते हैं.

5/5
नींबू और शहद का मास्क
नींबू और शहद का मास्क

पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए आपको रोजाना नींबू और शहद का मास्क पैरों पर लगाना चाहिए. ये सारी गंदगी को स्किन से निकालकर बाहर फेंक देता है.





Read More