trendingPhotos2847713
PHOTOS

होने वाली दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए बेस्ट हैं ये ब्राइडल नथ के लेटेस्ट डिजाइन, लुक लगेगा पूरा कंप्लीट!

Latest Nath Design:  शादियों में नथ का पहनना अपने आप में ही खास बात है. इसको पहनने से होने वाली दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. नथनी दुल्हन के लुक में एक गजब का नूर भर देती है. आजकल बाजारों में कई तरह-तरह की डिजाइन वाली लेटेस्ट नथ आ गई है, जिससे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. आज आपको होने वाली दुल्हन के लिए कुछ ब्राइडल नथ के लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं, जिसे पहनकर आप अपने लुक को पूरा कंप्लीट कर सकते हैं.

Share
Advertisement
1/5
गोल्ड प्लेटेड नथ
गोल्ड प्लेटेड नथ

शादी का दिन हर लड़की के लिए काफी ज्यादा खास होता है इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप गोल्ड प्लेटेड नथ को पहन सकती हैं इसको पहनकर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे.

2/5
कुंदन मोतियों वाली नथ
 कुंदन मोतियों वाली नथ

अगर आप शादी में कुछ यूनिक दिखना चाहती हैं, तो कुंदन मोतियों वाली नथ को आप पहन सकती हैं. इसके साथ में आप लेयर्ड चेन को भी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.

 

3/5
हैवी नथ
 हैवी नथ

अगर आप शादी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो इस तरह की हैवी नथ को भी आप पहन सकती हैं. आपके हर लुक को कमाल बनाने के लिए ये आपकी काफी मदद करेगी.

4/5
मोर डिजाइन नथ
मोर डिजाइन नथ

आजकल बाजारों में कई तरह-तरह की खूबसूरत नथ आ रही है, जिसको पहनने के बाद आपका लुक बिल्कुल चेंज हो जाएगा. आप इस तरह की मोर डिजाइन नथ को पहन सकती हैं.

5/5
रूबी डिजाइन नथ
रूबी डिजाइन नथ

आजकल लड़कियों को शादी में पहनने के लिए इस तरह की रूबी डिजाइन नथ काफी ज्यादा पसंद आती है. इसको आप शादी वाले दिन पहन सकती हैं. 

 





Read More