Latest Nath Design: शादियों में नथ का पहनना अपने आप में ही खास बात है. इसको पहनने से होने वाली दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. नथनी दुल्हन के लुक में एक गजब का नूर भर देती है. आजकल बाजारों में कई तरह-तरह की डिजाइन वाली लेटेस्ट नथ आ गई है, जिससे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. आज आपको होने वाली दुल्हन के लिए कुछ ब्राइडल नथ के लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं, जिसे पहनकर आप अपने लुक को पूरा कंप्लीट कर सकते हैं.
शादी का दिन हर लड़की के लिए काफी ज्यादा खास होता है इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप गोल्ड प्लेटेड नथ को पहन सकती हैं इसको पहनकर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे.
अगर आप शादी में कुछ यूनिक दिखना चाहती हैं, तो कुंदन मोतियों वाली नथ को आप पहन सकती हैं. इसके साथ में आप लेयर्ड चेन को भी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
अगर आप शादी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो इस तरह की हैवी नथ को भी आप पहन सकती हैं. आपके हर लुक को कमाल बनाने के लिए ये आपकी काफी मदद करेगी.
आजकल बाजारों में कई तरह-तरह की खूबसूरत नथ आ रही है, जिसको पहनने के बाद आपका लुक बिल्कुल चेंज हो जाएगा. आप इस तरह की मोर डिजाइन नथ को पहन सकती हैं.
आजकल लड़कियों को शादी में पहनने के लिए इस तरह की रूबी डिजाइन नथ काफी ज्यादा पसंद आती है. इसको आप शादी वाले दिन पहन सकती हैं.