Bride Mehndi Design: शादी हो या कोई फंक्शन महिलाओं को हाथों में मेहंदी लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है. कई लड़कियां अपनी शादी वाले दिन को खास बनाने के लिए कई महंगे-महंगे मेहंदी लगाने वालों को बुलाती हैं. समझ में नहीं आता है कि हाथों पर किस तरह का मेहंदी डिजाइन खूबसूरती को बढ़ा सकता है. आज आपको मेहंदी के कुछ डिजाइन दिखाते हैं, जिसको आप अपनी शादी के लिए हाथों के लिए सेव कर सकते हैं.
अगर आप अपने हाथों को काफी ज्यादा भरा-भरा रखना चाहते हैं, तो फूल वाली डिजाइन मेहंदी को आप इस डिजाइन से जरूर लगा सकते हैं. आपके हाथों की खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाएगी.
कई लड़कियों को अपनी ही शादी में हाथों को भरा-भरा रखना कुछ पसंद नहीं आता है इसलिए आप फुल हैंड बेल डिजाइन मेहंदी को अच्छे से इस तरह से लगा सकते हैं.
अगर आपको अपने हाथों को सिंपल और खूबसूरत रखना है, तो इस तरह का सिंपल सोबर डिजाइन मेहंदी आपको जरूर हाथों में लगानी चाहिए हर कोई जमकर तारीफ करेगा.
आजकल लड़कियों को फ्लोरल अरेबिक डिजाइन मेहंदी काफी ज्यादा पसंद आती है. शादी वाले लुक को और ज्यादा निखारने के लिए इस तरह का अरेबिक डिजाइन मेहंदी आप लगा सकते हैं.
हाथों की खूबसूरती को दोगुनी तरह से बढ़ाने के लिए बारीक मेहंदी डिजाइन आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा. आपको इसका जरूर लगानी चाहिए.