trendingPhotos2845039
PHOTOS

साड़ी में क्लासी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये 5 अलग-अलग हेयरस्टाइल, देखकर थम जाएंगी पड़ोसियों की निगाहें!

Trending Hairstyle In Saree:  ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए हर आउटफिट्स के साथ में अलग-अलग हेयर स्टाइल करना काफी ज्यादा जरूरी होता है. एक परफेक्ट हेयर स्टाइल आपके पूरे लुक में चार-चांद लगाने में माहिर होती हैं. लुक को क्लासी टच देने के लिए लोग साड़ी के साथ में अलग-अलग हेयरस्टाइल को फॉलो करते हैं आजकल सोशल मीडिया पर साड़ी के साथ में कई तरह-तरह के हेयर स्टाइल आपको देखने को मिल जाएंगे, जिसे बनाकर आपकी खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाएगी. आइए दिखाते हैं आपको कुछ अलग-अलग हेयरस्टाइल.

Share
Advertisement
1/5
मेसी बन
मेसी बन

आजकल कई सारी महिलाओं को साड़ी के साथ में इस तरह का मेसी बन बनाना काफी ज्यादा पसंद होता है. इसको बनाकर एकदम नया और ताजा लुक आपको मिल सकता है. इस तरह का मेसी बन खूब ट्रेंड में है.

2/5
हाफ ओपन हेयर स्टाइल
हाफ ओपन हेयर स्टाइल

अगर आप साड़ी में कुछ अलग तरह का ट्रेंड बालों में रखना चाहती हैं, तो हाफ ओपन हेयर स्टाइल को आप बना सकती हैं. इसको बनाकर आप काफी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.

3/5
क्लासिक गजरा बन
क्लासिक गजरा बन

आपने कई महिलाओं को इस तरह का क्लासिक गजरा बन साड़ी के साथ बना हुआ देखा होगा. ये आपकी खूबसूरती को काफी हद तक निखार देता है. आप इस तरह का भी कुछ बना सकती हैं.

4/5
ओपन साइड वेव्स
ओपन साइड वेव्स

अगर आप साड़ी में सिंपल हेयर स्टाइल को रखना चाहती हैं, तो इस तरह से आप ओपन साइड वेव्स को भी बना सकती हैं. ये बेहद ही सिंपल है और आप पर काफी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.

5/5
क्लासिक लो बन
क्लासिक लो बन

अगर आप साड़ी के साथ में पुराने हेयर स्टाइल को बना-बनाकर बोर हो गए हैं, तो आप इस तरह का क्लासिक लो बन बना सकते हैं. मॉडर्न टच के साथ आपके लुक को क्लासी बना देगा.





Read More