Jewellery Design Ideas: महिलाओं को तीज-त्योहारों में सजने का काफी ज्यादा शौक होता है. कपड़ों से लेकर गहने तक को पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. हरियाली तीज बेहद ही खास मानी जाती है. अगर आप कुछ लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन पहनती हैं, तो खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे. आज आपको कुछ ऐसे ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक डिजाइन दिखाते हैं, जिसको पहनने के बाद आपकी खूबसूरती काफी ज्यादा निखार कर आएगी.
अगर आप हरियाली तीज में अपने लुक को साड़ी के साथ में निखारना चाहती हैं, तो इस तरह का सिंगल स्टोन नेकलेस आप पहन सकती हैं. इसको पहनने के बाद रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं.
हरियाली में ग्रीन स्टोन स्टडेड नेकलेस को साड़ी के साथ पहनने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा. पहनने के बाद ये आपकी खूबसूरती को काफी हद तक बढ़ा देगा.
अगर आप हरियाली तीज में एक रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह के रानी हार नेकलेस को पहन सकती हैं इसको पहनने के बाद किसी रानी से कम नहीं लगेंगी आप.
अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं और अपने लुक को खूबसूरत रखना चाहती हैं, तो हेवी साड़ी के साथ में इस तरह की हेवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं.
कुछ महिलाओं को हेवी चीजें पहनने का काफी ज्यादा शौक होता है अगर आप इस तरह का हैवी कुंदन ज्वेलरी सेट पहनते हैं, तो महारानी से कम नहीं लगेंगी.