trendingNow12672874
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

चेहरे के लिए घर पर तैयार करें गुलाब जल, नोट करें ये आसान तरीका

Tips To Make Rose Water at Home: यदि आप भी चेहरे के निखार के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां आप रोज वाटर को घर पर बनाने की विधि और स्टोर करने के सेफ मेथड को जान सकते हैं. 

चेहरे के लिए घर पर तैयार करें गुलाब जल, नोट करें ये आसान तरीका
Sharda singh|Updated: Mar 07, 2025, 10:53 PM IST
Share

गुलाब न सिर्फ खूबसूरत और खुशबूदार होता है, बल्कि इसका पानी भी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल टोनर, फेस पैक, स्क्रब या यहां तक कि मिठाइयों में भी किया जा सकता है। वैसे तो आप मार्केट से गुलाब जल बहुत आराम से खरीद सकते हैं. लेकिन घर पर बना गुलाब जल शुद्ध और ज्यादा ताजा होता है। इसलिए आज हम आपको होममेड गुलाब जल बनाने की विधि यहां डिटेल में बता रहे हैं, फटाफट नोट कर लीजिए. 

इसे भी पढ़ें- जिंजर-गार्लिक का पेस्ट घर पर कर सकते हैं तैयार, फॉलो करें ये टिप्स, नहीं होगा जल्दी खराब

गुलाब जल बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

ताजे गुलाब की पंखुड़ियां
पानी
बर्तन
छन्नी
साफ कांच की बोतल

गुलाब जल बनाने की विधि

स्टीम मेथड

- एक बर्तन में पानी गर्म करें, उबाल आने से पहले ही आंच बंद कर दें.
- अब गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डाल दें.
- फिर बर्तन को ढक्कन से ढक कर ऊपर से एक थाली रखें और इसपर बर्फ के टुकड़े रख दें.
- 15-20 मिनट तक भाप उठने दें.
- फिर पंखुड़ियों से रंग निकलने के बाद पानी को ठंडा होने दें.
- अब पानी को छान लें और गुलाब जल को साफ कांच की बोतल में भर दें.

ध्यान रखने वाली बातें

गुलाब की पंखुड़ियां जितनी ज्यादा होंगी, गुलाब जल उतना ही सुगंधित होगा. गुलाब जल को ठंडी, अंधेरी जगह में स्टोर करके एक हफ्ते से 10 दिनों तक यूज कर सकते हैं.गुलाब जल में थोड़ी सी लैवेंडर ऑयल डालकर इसे और भी सुगंधित बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बाथरूम के टाइल्स पर जम गयी पीली काई, 10 मिनट में इस ट्रिक से करें साफ

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Read More
{}{}