trendingNow12680917
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Symptoms of Diabetes: अगर रात में सोते समय नजर आते हैं ये 4 लक्षण, तो समझ लें आप बन चुके हैं डायबिटीज के मरीज

Raat me Diabetes ke Lakshan: यदि आपको रात में सोते समय 4 लक्षण अक्सर नजर आते हैं तो चौकन्ने हो जाएं. वे लक्षण आपके डायबिटीज रोगी बन चुकने के संकेत भी हो सकते हैं. लिहाजा तुरंत अपनी ब्लड शुगर जांच करवाना सुनिश्चित करें.   

Symptoms of Diabetes: अगर रात में सोते समय नजर आते हैं ये 4 लक्षण, तो समझ लें आप बन चुके हैं डायबिटीज के मरीज
Devinder Kumar|Updated: Mar 14, 2025, 11:20 PM IST
Share

Diabetes Symptoms in Hindi at Night: डायबिटीज आजकल एक ऐसी बीमारी है, जिससे हर पांचवा आदमी जूझ रहा है. असल में जब शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है तो उसे सोखने के लिए हमारी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाती. इसी स्थिति को हाई ब्लड शुगर या डायबिटीज कहा जाता है. यह खराब लाइफस्टाइल और खान-पान से जुड़ी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो फिर कभी खत्म नहीं होती. 

डायबिटीज बीमारी अकेले नहीं आती. यह अपने साथ किडनी और हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी सौगात के रूप में लेकर आती है. जिन लोगों को एक बार यह बीमारी हो जाए, उन्हें आंखों से जुड़ी दिक्कतों और नर्व सिस्टम में खराबी आने की आशंका भी रहती है. इसलिए बेहद जरूरी हो जाता है कि डायबिटीज से पीड़ित सभी लोग समय रहते अपनी जांच करवाते रहें. इस लेख में हम आपको रात में दिखने वाले ऐसे 4 लक्षण बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि आप डायबिटीज के मरीज बन चुके हैं. 

रात को दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण

हाथ-पैरों में झुनझुनी होना

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, यदि आपको रात में अक्सर हाथ-पैरों में दर्द या झुनझुनी होती हो तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. ऐसे मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहिए और तुरंत अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करवानी चाहिए. 

रात को ज्यादा प्यास लगना

रात में प्यास लग जाना सामान्य बात है लेकिन  यदि आपको बार-बार प्यास लगने लगी है तो उसे नजरअंदाज न करें. यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. असल में जब हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो हमारी बॉडी में पानी की मात्रा कम हो जाती है. ऐसी हालत में हमें बार-बार यह अहसास होने लगता है कि हमें प्यास लग रही है. 

रात को पसीने से नहा जाना

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, यदि आपको रात में पंखे, कूलर या एसी में सोते हुए भी पसीना आता हो तो यह चिंता की बात हो सकती है. इसकी वजह ये है कि जब हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो हमारे शरीर से पसीना ज्यादा निकलने लगता है. अगर रात में ठंडे मौसम में भी आपको पसीना आ रहा है तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. 

बार-बार पेशाब आना

डॉक्टरों के मुताबिक, रात में बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का संकेत हो सकता है. असल में शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने पर हमारी किडनी उसे पेशाब के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करती है. यही वजह है कि हमें रात में बार-बार पेशाब की इच्छा होती है. ऐसी स्थिति में तुरंत अपने ब्लड शुगर की जांच करवा लेनी चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}