trendingNow12667870
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Ramadan 2025: रमजान से लिए खास रेसिपी, इफ्तार में इन 5 स्वादिष्ट मिठाइयों को खाकर खोलें रोजा

What To Eat In IFtar: इफ्तार के समय इन मिठाइयों का आनंद लेने से रमजान का अनुभव और भी खास बन जाता है. यदि आप भी इस रमजान के दौरान इफ्तार में कुछ स्वादिष्ट मिठाइयाँ ट्राई करना चाहते हैं, तो इन व्यंजनों को जरूर आजमाएं.

Ramadan 2025: रमजान से लिए खास रेसिपी, इफ्तार में इन 5 स्वादिष्ट मिठाइयों को खाकर खोलें रोजा
Sharda singh|Updated: Mar 03, 2025, 04:58 PM IST
Share

रमजान इस्लामी कैलेंडर का सबसे पाक महीना है. यह हिजरी (इस्लामी लूना कैलेंडर) के नौवें महीने में आता है. इस पूरे महीने इस्लाम को मानने वाले लोग सुबह से शाम तक उपवास रहते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है. दिनभर के उपवास के बाद इफ्तार के साथ उपवास को तोड़ा जाता है.

इफ्तार के लिए कई तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं, जिनमें बिरयानी, निहारी, शरबत और मिठाइयां शामिल होती हैं. आज हम आपको रमजान के दौरान कुछ खास मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आपको इफ्तार के समय जरूर ट्राई करनी चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- क्या डार्क चॉकलेट 100% सेहतमंद है? एक्सपर्ट की राय

 

शाही टुकड़ा

शाही टुकड़ा एक शानदार मिठाई है, जिसमें रोटी, दूध, केसर और बादाम की मिठास समाई होती है. यह मीठा व्यंजन मुंह में रखते ही घुल जाता है, साथ ही स्वाद में भी बहुत टेस्टी होता है. 

कतायफ

कतायफ एक अरबी मिठाई है, जो भारतीय गुजिया से मिलती-जुलती होती है. यह एक मीठी डंपलिंग होती है, जिसे मेवे या मीठे पनीर से भरा जाता है और फिर तला जाता है. रमजान के दौरान, यह मिठाई दुनियाभर के मुस्लिम घरों में बनाई जाती है. 

शीर खुरमा

शीर खुरमा एक पारंपरिक मिठाई है, जो ईद के मौके पर बनाई जाती है. यह हर घर में अपनी विशेष रेसिपी के साथ बनती है. इसमें बारीक सेवइयां, खजूर, दूध, चिरोली बीज और मेवों का मिश्रण होता है. 

सेवइयां की खीर

सेवइयां की खीर एक साधारण लेकिन स्वादिष्ट मिठाई है, जिसे सेवइयों को दूध में पकाकर खीर की तरह बनाया जाता है. इसे मीठे मसालों और मेवों से सजाकर परोसा जाता है. 

फिरनी

फिरनी एक उत्तर भारतीय मिठाई है, जो चावल को मीठे दूध में पकाकर तैयार की जाती है. यह मिठाई देशभर में कई नामों से जानी जाती है और हर जगह थोड़े बदलावों के साथ बनाई जाती है. रमजान के महीने में इफ्तार के समय यह मिठाई काफी लोकप्रिय है और उसके स्वाद में हर किसी का दिल बस जाता है.

इसे भी पढ़ें- साबूदाना खाने से क्या शुगर बढ़ती है? सुबह खाली पेट Sabudana खाने से सेहत पर होता है ये असर

 

Read More
{}{}