trendingNow12815071
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

Parenting Tips: माता-पिता की अनजानी गलतियां, बढ़ा सकती हैं भाई-बहन के बीच दूरियां; भूलकर भी न करें ये 3 काम

Parenting Mistakes: माता-पिता अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश देना चाहते हैं. लेकिन जाने-अनजाने में भी उनसे कुछ गलतियां हो ही जाती हैं, जिसके कारण भाई-बहन के बीच दूरियां भी आ सकती है.  

Parenting Tips: माता-पिता की अनजानी गलतियां, बढ़ा सकती हैं भाई-बहन के बीच दूरियां; भूलकर भी न करें ये 3 काम
Reetika Singh|Updated: Jun 25, 2025, 07:30 AM IST
Share

Parenting Tips: हर मां-बाप अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश देना चाहता है. खासकर अगर भाई-बहनों से भरा परिवार है, तो माता-पिता यहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे आपस में प्यार और लगाव से रहें. लेकिन पेरेंट्स की अनजाने में की गई कुछ गलतियां, भाई-बहन के रिश्ते में हमेशा दरार पैदा कर सकता है. आग समय रहते इस दरार पर अपने पार्टर से बात नहीं की जाए, तो ये दरार समय के साथ और गहरी हो जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे हमेशा एक-दूसरे के साथ रहें, तो इन पेरेंटिंग मिसटेक से बचना चाहिए.

 

तुलना करना
माता-पिता में तुलना करने की एक बड़ी बुरी आदत होती है. खासकर अगर वे एक बच्चे की दूसरे से तुलना करते हैं, तो वह बच्चे के कॉन्फिडेंस पर असर पड़ता है. इसके साथ-साथ किसी की असफलता को तुलना करने से बच्चों के मन में एक दूसरे के लिए जलन और कॉम्पिटिशन की फीलिंग्स पैदा हो जाती है. ऐसे में वे अपने ही घर में एक-दूसरे को हराने की चाहत रखने लगते हैं, जिससे आपसी प्यार और लगाव कमजोर हो जाता है. 

 

एक को ज्यादा महत्व देना, दूसरे को इग्नोर करना
अगर माता-पिता किसी एक बच्चे को ज्यादा प्यार, ध्यान या महत्व देते हैं, तो दूसरे बच्चे के मन में नाराजगी बस जाती है. वह अपने ही घर में, अपने लोगों के बीच इग्नोर होता महसूस करता है. ज्यादातर मामलों में पेरेंट्स ऐसा अनजाने में करते हैं, लेकिन इसका बच्चे पर बुरा असर पड़ता है और उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता उनसे प्यार नहीं करते. इस कारण वह अपने भाई-बहन से दूर हो जाता है. 

 

झगड़े में एक पक्ष लेना
भाई-बहनों के बीच झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है और ज्यादातर मामलों में इसमें दोनों की गलती होती है. लेकिन अगर ऐसी स्थिति में माता-पिता एक ही बच्चे की साइड लेने लगे, तो दूसरे के मन में अन्याय जैसा महसूस होगा. इससे वह सारे लोगों से दूर होने लगेगा और उसके मन में गुस्सा और असंतोष जन्मेगा.

Read More
{}{}