trendingNow12836979
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

अपने Ex का अटेंशन क्यों पाना चाहती हैं महिलाएं? जानें इसके पीछे के 3 साइकोलॉजिकल कारण

Relationship Tips: महिलाओं में ऐसा देखा जाता है कि ब्रेकअप के बाद भी वे एक्स को भुला नहीं पाती हैं. वे एक्स का अटेंशन पानी की कोशिश करती रहती हैं. ऐसे में हम आपको इसके पीछे के साइकोलॉजिकल कारण बताएंगे.  

अपने Ex का अटेंशन क्यों पाना चाहती हैं महिलाएं? जानें इसके पीछे के 3 साइकोलॉजिकल कारण
Reetika Singh|Updated: Jul 12, 2025, 02:14 PM IST
Share

Relationship Tips: रिश्ते में आना जितना खूबसूरत होता है, रिश्ता टूटना उतना ही दर्द भरा होता है. खासकर आप दोनों इमोशनली जुड़े हों, तो ब्रेकअप के बाद भी उस शख्स के लिए फीलिंग्स रह जाती है. ऐसे में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ब्रेकअप के बाद भी महिलाएं अपने एक्स का अटेंशन पाने की कोशिश करती हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश करती हैं या फिर किसी और के साथ घूमती हैं, ताकि उसका अटेंशन मिले. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे के साइकोलॉडिकल कारण क्या हैं? इस खबर में हम आपको बताएंगे. 

 

इमोशनल क्लोजर
मर्दों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा इमोशन से जुड़ती हैं. ऐसे में रिश्ता टूटने के पर भी उन्हें कई बार क्लोजर नहीं मिलता है. यानी, उन्हें समझ नहीं आता कि रिश्ता क्यों टूटा या रिश्ता टूटने में उनकी क्या गलती थी. इसका मतलब ये होता है ब्रेकअप के बाद भी वे इमोशनली दूर नहीं होती है. ऐसे में वे ex का अटेंशन पाने की कोशिश करती हैं. ऐसा करके वे इमोशनली सुकून पाने की कोशिश करती हैं. 

 

ईगो और कंपीटिशन
कई बार एक्स की अटेंशन पाने के पीछे ईगो और कंपीटिशन की फीलिंग्स भी होती है. ऐसा होता है कि एक्स ब्रेकअप के बाद जल्दी नए रिलेशनशिप में आ गया या सोशल मीडिया पर खुश नजर आ रहा हो, तो ऐसी स्थिति में महिलाएं खुद को साबित करने के लिए भी एक्स की अटेंशन पाने की कोशिश करती है. अलग-अलग चीजें करके वे ऐसा दिखाती हैं कि वे काफी खुश हैं.

 

आदत और लगाव
कई बार साथ रहते-रहते सामने वाले की आदत हो जाती है और वो आदत ही बार-बार महिलाओं को उनके एक्स के पास पहुंचा देती है. ये आदतें और फीलिंग्स आसानी से नहीं जाते हैं. एक्स से जुड़ी बातें, जगह, गाने, फोटोज बार-बार याद आती है.

Read More
{}{}