Identify Fake Friend Tips: जिंदगी में हम बहुत से लोगों से मिलते हैं. इनमें कुछ लोग अच्छे होते हैं, तो कुछ अच्छी सबक सीखा जाते हैं. ऐसे भी लोग होते जो मुंह पर आपके बेहद खास दोस्त बनने की कोशिश करेंगे. लेकिन पीठ पीछे ऐसे-ऐसे काम करते हैं, कि आप ये बोलने पर मजबूर हो जाएंगे "ऐसे दोस्त हैं तो दुश्मन की क्या जरूरत". लेकिन परेशानी की बात ये है कि ऐसे लोग दोस्ती का मुखौटा इतना अच्छा पहनना जानते हैं, कि आप उनकी गद्दारी और धोखेबाज की पहचान कर ही नहीं पाएंगे. ऐसे में ये खबर आपके लिए है, यहां हम आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिससे आप नकली और असली दोस्त के बीच अंतर कर पाएंगे.
आपके सीक्रेट्स का गलत इस्तेमाल
अच्छे दोस्त वो होते हैं, जिनके सामने आप अपनी मन की बात शेयर कर सकें और सामने वाला इंसान बिना जज किए आपको समझने की कोशिश करें. खासकर आपके सीक्रेट्स को अपना सीक्रेट समझे. अच्छे दोस्त आपकी खामियों का मजाक नहीं बनाते और दूसरों के सामने आपको नीचा दिखाने की भी कोशिश भी नहीं करते हैं. लेकिन अच्छे दोस्त के मुखौटे में ऐसे विश्वासघाती लोग भी छिपे होते हैं, जो आपके सीक्रेट्स और बातों को जान कर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इंसान को पहले परख लें और फिर उससे अपनी सीक्रेट्स शेयर करें.
मुश्किल वक्त में गायब हो जाना
सच्चे दोस्त वहीं होते हैं, जो हर वक्त आपके साथ खड़े होते हैं. लेकिन अपनी जिंदगी में आपको ऐसे लोग जरूर मिले होंगे, जो अच्छे वक्त में तो साथ खड़े होते हैं. लेकिन जब आपको जरूरत होती है, जब आप अकेले होते हैं. तो वह मुंह चुरा कर भाग जाते हैं. ऐसे लोगों से भी दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसे स्वार्थी इंसान दोस्त बनाने के काबिल नहीं होते हैं.
आपकी कामयाबी से जलन
सच्चा दोस्त आपकी हर कामयाबी में आपके साथ खड़े होता है. वह आपके लिए अच्छा ही सोचता है. वह आप पर गर्व करता है. वहीं कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं, जिन्हें आपकी सफलताओं से जलन होती है. वह आपको आगे बढ़ता देखना नहीं चाहते. इसके साथ-साथ आपकी कामयाबी को इग्नोर करता है, या उसे छोटा साबित करने की कोशिश करता है. ऐसे लोग केवल खुद को ही तवज्जो देते हैं, आपकी कामयाबी पर खुद की तारीफ करने लगते हैं.