trendingNow12704926
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

पहले प्यार, फिर शादी और अब पछतावा! लव मैरिज के बाद पछताने की 5 वजहें

प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब यह शादी की दहलीज पर पहुंचता है, तो वास्तविकता की जमीन पर उतरना पड़ता है. लव मैरिज, जो कभी सपनों की तरह लगती थी, कई बार पछतावे का कारण बन जाती है.

पहले प्यार, फिर शादी और अब पछतावा! लव मैरिज के बाद पछताने की 5 वजहें
Shivendra Singh|Updated: Apr 03, 2025, 11:04 PM IST
Share

प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब यह शादी की दहलीज पर पहुंचता है, तो वास्तविकता की जमीन पर उतरना पड़ता है. लव मैरिज, जो कभी सपनों की तरह लगती थी, कई बार पछतावे का कारण बन जाती है. ऐसे में, यह जानना जरूरी है कि प्यार के इस सफर में कहां गलतियां हो रही हैं और क्यों रिश्ते में कड़वाहट आ रही है.

प्यार में डूबे दो लोग जब शादी के बंधन में बंधते हैं, तो उन्हें लगता है कि उनका रिश्ता हमेशा खुशियों से भरा रहेगा. लेकिन, वक्त के साथ, जिम्मेदारियों का बोझ और रिश्तों की पेचीदगियां सामने आने लगती हैं. प्यार के शुरुआती दौर में जो कमियां नजरअंदाज कर दी जाती हैं, वे अब बड़ी समस्याएं बन जाती हैं. ऐसे में, यह समझना जरूरी है कि प्यार और शादी दो अलग-अलग पहलू हैं, और इन्हें बैलेंस रखना ही एक खुशहाल रिश्ते की कुंजी है. आइए जानते हैं वो 5 बड़ी वजहें, जिनकी वजह से लोग लव मैरिज के बाद लोग पछताते हैं.

1. ससुराल वालों से मनमुटाव
शादी सिर्फ दो लोगों का रिश्ता नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी मेल होता है. लव मैरिज में अक्सर यह देखा जाता है कि ससुराल के लोग रिश्ते को अपनाने में हिचकिचाते हैं. कई बार, सास-ससुर या परिवार के दूसरे सदस्य नई बहू या दामाद को पूरी तरह से अपनाने में समय लगाते हैं, जिससे तनाव बढ़ता है. यह स्थिति शादी के बाद पछतावे का एक बड़ा कारण बन सकती है.

2. धोखा
शादी से पहले जिन रिश्तों में पारदर्शिता और ईमानदारी होती है, शादी के बाद उनमें कई बार दरारें आ जाती हैं. कभी-कभी पार्टनर अपने अतीत की कुछ बातें छिपाते हैं, तो कभी शादी के बाद नए रिश्तों में उलझ जाते हैं. अगर लव मैरिज के बाद किसी एक पार्टनर को धोखा मिलता है, तो यह पछतावे की सबसे बड़ी वजह बन जाती है.

3. अलग-अलग संस्कृतियों का टकराव
लव मैरिज में अक्सर अलग-अलग राज्यों, धर्मों, या संस्कृतियों के लोग शादी कर लेते हैं. शादी से पहले यह सब अट्रैक्टिव लगता है, लेकिन शादी के बाद जब रोजमर्रा की जिंदगी में सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को निभाने की बात आती है, तो मुश्किलें शुरू हो जाती हैं. त्योहारों का तरीका, पारिवारिक परंपराएं और धार्मिक मान्यताएं कई बार तनाव पैदा कर सकती हैं.

4. खाने-पीने की पसंद का मेल न खाना
शादी से पहले शायद यह बात छोटी लगे, लेकिन शादी के बाद अगर दोनों की खाने-पीने की पसंद बिल्कुल अलग हो, तो यह एक बड़ी समस्या बन सकती है. एक शाकाहारी और दूसरा मांसाहारी हो, या किसी को तीखा पसंद हो और किसी को हल्का खाना, तो रोजमर्रा की जिंदगी में यह एक बड़ी चुनौती बन सकता है.

5. आर्थिक समस्याएं
शादी के बाद वित्तीय जिम्मेदारियां अचानक बढ़ जाती हैं. घर का खर्च, भविष्य की प्लानिंग, बच्चों की पढ़ाई, और दूसरी जरूरतें कई बार रिश्ते में तनाव पैदा कर देती हैं. अगर दोनों पार्टनर्स की सोच पैसों को लेकर अलग-अलग हो, तो यह रिश्ता कमजोर कर सकता है.

Read More
{}{}