अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा इन दिनों तलाक की अफवाह को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल मिशेल नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उनके शामिल न होने के फैसले की वजह से उनके अलग की अफवाह तेज हो गई. वहीं बराक ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, लेकिन उनकी पत्नी उनके साथ नहीं होंगी. बराक ओबामा और मिशेल अमेरिका में मजबूत और प्रेरणादायक पावर कपल हैं. दोनों की लव स्टोरी बेहद खास है.
पहली मुलाकात
बराक और मिशेल की पहली मुलाकात एक लॉ फर्म में हुई थी. इस फर्म में मिशेल बराक की सीनियर थी. दोनों की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई है. साल 1992 में उन्होंने शादी कर ली. बराक और मिशेल की जोड़ी प्यार और विश्वास का प्रतीक रहे हैं.
पहली डेट
मिशेल ओबामा ने अपनी किताब 'बिकमिंग' में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है. मिशेल ने कहा कि बराक के बारे वह पहले ही अच्छा सुन चुकी थी, लेकिन उनके आत्मविश्वास और गंभीरता को पसंद करने लगी. लेकिन कभी डेट करने का विचार नहीं किया, क्योंकि वह उनकी सीनियर थी. एक दिन बराक ने मिशेल से बाहर जाने के लिए प्रस्ताव दिया, मिशेल ने चौंककर पूछा 'तुम और मैं' बराक ने हंसते हुए बोला. तुम मेरी बॉस नहीं हो और तुम बहुत खूबसूरत हो. दो साल बाद दोनों ने सगाई कर ली.
बराक ओबामा ने इस तरह किया था प्रपोज
बराक ओबामा और मिशेल की सगाई काफी अलग और खास अंदाज में हुई थी. साल 1991 में बराक ने मिशेल को डिनर नाइट पर सगाई के लिए प्रपोज किया था. यह डिनर नाइट बेहद खास था क्योंकि यह डिनर नाइट बराक के बार एग्जाम पास होने की खुशी में मनाया जा रहा था. बराक ने मिशेल को अचानक सगाई का प्रस्ताव दिया, इसके बाद दोनों के रिश्ते के नए चैप्टर की शुरुआत हुई.
दो बच्चों के हैं माता-पिता
बराक ओबामा ने मिशेल को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. साल 1992 को दोनों ने शादी की, साल 1998 में कपल के घर बेटी मालिया ने जन्म लिया. साल 2001 में कपल साशा के माता-पिता बनें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
इसे भी पढ़ें: घने बालों के लिए नारियल तेल में मिला लें ये हरा पत्ता, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल