trendingNow12857736
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

क्या है बेस्ट रिलेशनशिप एडवाइस, जो हर कपल को जरूर जानना चाहिए?

Relationship Tips: एक रिश्ते की नीव प्यार के साथ-साथ विश्वास, सम्मान और क्लियर कम्युनिकेशन पर टिकी होती है. लेकिन कई बार हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है. इस खबर में हम आपको ऐसे रिलेशनशिप एडवाइज बताएंगे, जो हर कपल को जानने चाहिए.   

क्या है बेस्ट रिलेशनशिप एडवाइस, जो हर कपल को जरूर जानना चाहिए?
Reetika Singh|Updated: Jul 28, 2025, 06:04 AM IST
Share

Relationship Advice: एक रिश्ते को सफल बनाने के लिए प्यार के साथ-साथ विश्वास, सम्मान और क्लियर कम्युनिकेशन की जरूरत होती है. एक खुशहात रिश्ते की नींव कई चीजों पर टिकी होती है. रिश्ते में ईमानदारी, समझदारी और एक-दूसरे की फीलिंग्स की समझ भी उतनी ही जरूरी है. चाहे रिश्ता नया हो या पुराना, ये चीजें हर कपल के लिए जरूरी होती है. इससे रिश्ते मजबूत होता है और जल्दी रिश्ते में दरार नहीं आता है. इस खबर में हम आपको ऐसे रिलेशनशिप एडवाइज बताएंगे, जो हर कपल की जरूर जाननी चाहिए.

 

1. सुनना सीखें
एक आम, लेकिन बेहद जरूरी रिलेशनशिप एडवाइज है, जो लड़का हो या लड़की, सबको जान लेनी चाहिए. एक रिश्ते में बोलने और अपनी बात कहने के साथ-साथ सुनना भी बेहद जरूरी है. अक्सर कपल्स एक-दूसरे की बात सुनते तो हैं, लेकिन उनका इरादा केवल जवाब देने का होता है. ऐसे में एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि आप सामने वाले इंसान की बात को पूरे ध्यान और समझ के साथ सुनें. इससे सामने वाले इंसान को ये महसूस होगा कि उसकी बात की अहमियत है. 

 

2. स्पेस देना 
कई बार हम एक-दूसरे के साथ इतने प्यार में होते हैं, कि उन्हें स्पेस ही नहीं दे पाते हैं. लेकिन रिश्ते में जितना प्यार जरूरी है, उतना ही जरूरी समय और स्पेस होता है. हर बात में टोकना, बार-बार कॉल या मैसेज करना, हर जगह साथ जाना जरूरी नहीं है. कई बार खुद के लिए समय निकालने से आपका रिश्ता हेल्दी हो सकता है. 

 

3. थैंक यू और सॉरी
एक रिश्ते में छोटी चीजों में थैंक यू या गलती में सॉरी बोलना भी बेहद जरूरी है. कई बार हम रिश्ते में ‘थैंक यू’ और ‘सॉरी’ जैसे चीजें बोलना भूल जाते हैं, जो रिश्ते पर बुरा असर डाल सकती है. ये छोटे शब्द आपके प्यार में चार चांद लगा सकते हैं. इससे सामने वाले को ये एहसास होता है कि वह आपके प्यार करता है.

Read More
{}{}