Physical Attraction After Marriage: शादी की शुरुआती बहुत खूबसूरत होती है, पति-पत्नी के बीच प्यार, रोमांस और फिजिकल क्लोजनेस काफी ज्यादा होता है. लेकिन समय के साथ-साथ काम, जिम्मेदारी, बच्चों और परिवार के कारण कई कपल्स के बीच दूरियां आने लगती हैं. इसका नतीजा ये होता है कि कपल्स के बीच फिजिकल अट्रैक्शन ही नहीं रह जाता है. रिश्ते में ये बदलाव अचानक नहीं आता है, बल्कि धीरे-धीरे और कपल्स की अनजानी गलतियों के कारण आता है. इस खबर में हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो शादी के कुछ ही सालों के बाद कपल्स में दूरियां ला देती हैं.
एक-दूसरे को समय न देना
जब नई-नई शादी होती है, तो कपल्स एक-दूसरे को खूब समय देते हैं. वह बहाने बना कर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की कोशिश करते हैं. लेकिन समय के साथ-साथ काम, परिवार और जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता जाता है, जिसके कपल्स के बीच का क्वालिटी टाइम घटते जाता है. इसके अलावा वे एक-दूसरे के लिए एफर्ट्स लगाना भी बंद कर देते हैं. डेट नाइट्स, एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लांन करने से रिश्ते में एक्साइटमेंट बना रात है, जो समय के साथ खत्म हो जाता है.
सेल्फ केयर
शादी के बाद कुछ लोगों फिजिकली कई बदलाव होते हैं. अक्सर लोग शादी के बाद खुद को लेकर बहुत लापरवाह हो जाते हैं, जैसे वेट बढ़ जाना, कुछ भी पहनना, पर्सनल हाइजीन का ध्यान नहीं देना. ये भी एक कारण हो सकता है कि शादी के कुछ सालों के बाद रिश्ते में फिजिकल अट्रैक्शन की कमी होने लगती हैं. इसलिए शादी के बाद सेल्फ केयर करना नहीं भूलना चाहिए. यह भी आपके पार्टनर को आपकी तरफ आकर्षित करने में मदद करता है.
स्पार्क की कमी
शादी के बाद कपल्स के दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं, कि उनके बीच रोमांस और स्पार्क खत्म ही हो जाता है. आमतौर पर रोमांस हनीमून या कुछ सालों तक रहता है, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे करके लोग रिश्ते में स्पार्क को इग्नोर करने लगते हैं. शादी के बाद भी रिश्ते में रोमांस, रोमांच और इमोशनल कनेक्शन बना रहे. जब इन चीजों की कमी आती हैं, जो रिश्ते की नींव डगमगाने लगती है.
झगड़े
शादी के शुरुआती दिनों में तो झगड़े कम होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे करके कपल्स के बीच झगड़े शुरू होने लगते हैं. कई रिश्तों में ये झगड़े ही रिश्ते को कमजोर करने का कारण बन जाता है. दरअसल कपल्स के बीच छोटी-छोटी बातों पर बहस, नाराजगी या गुस्सा लंबे समय तक बना रहता है. कई बार ये सुलाए बिना ही छोड़ देते हैं, जो मन में बैठ जाता है और दोनों के बीच दूरियों का कारण बन जाता है. ऐसे में अपने झगड़ों को जरूर सुलझाएं.