Difference Between Girlfriend and Female Friend: आज की मॉडर्न सोसाइटी में लड़के और लड़कियों के बीच दोस्ती बेहद कॉमन है. लेकिन कई बार लड़के अपने महिला मित्रों के साथ इमोशनल या रोमांटिक कनेक्शन को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. दोस्ती को एकतरफा प्यार समझ बैठते हैं और इससे रिश्ते में तनाव आने लगता है. ये जरूरी है कि आप एक फीमेल फ्रेंड को गर्लफ्रेंड समझने की गलती न करें और कुछ लिमिट्स बनाकर रखें, ताकि दोनों के बीच रिश्ते में भरोसा और रेस्पेक्ट बरकरार रहे.
फीमेल फ्रेंड के साथ ऐसे बनाएं लिमिट
1. जज्बातों को काबू में रखें
अगर आपकी फीमेल फ्रेंड आपके साथ खुलकर बात करती है, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आपसे प्यार करती है. दोस्ती और रोमांस में फर्क होता है. अपने जज्बातों को साफ तौर से पहचानें और कंफूजन से बचें.
2. फ्लर्टिंग से करें परहेज
दोस्ती में इशारों वाली बात, छेड़छाड़ या फ्लर्टिंग करने से गलत मैसेज जा सकता है. इससे दोस्ती में डिसकंफर्ट आ सकता है और फीमेल फ्रेंड आपसे दूरी बना सकती है.
3. स्पेस और प्राइवेसी का रखें ख्याल
हर किसी को अपनी पर्सनल लाइफ जीने का हक है. अगर वो किसी और से बात कर रही है या डेट कर रही है, तो उसमें दखल न दें. अपनी दोस्ती का दायरा खुद तय करें और उसे पार न करें.
4. ओवरपजेसिव न बनें
अगर आप उसकी हर बात पर रिएक्ट करने लगेंगे या उस पर नजर रखेंगे तो वो खुद को अनकंफर्टेबल महसूस करेगी. दोस्ती में भरोसा सबसे जरूरी है, न कि कंट्रोल. ऐसे में समझदारी से बिहेव करना बेहद जरूरी है.
5. खुद से सवाल पूछें
अगर आपको लगने लगे कि आपके इमोशंस दोस्ती से ज्यादा गहरे हो रहे हैं, तो खुद से पूछें कि क्या ये एकतरफा है? क्या सामने वाले ने कोई सिग्नल दिया है? अगर नहीं, तो पीछे हट जाना ही समझदारी है.