Parenting Tips: हर माता-पिता अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश देना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उनका बच्चा एक अच्छा इंसान बने, वह सेंसिटिव, जिम्मेदार और दूसरों का रिस्पेक्ट करने वाला हो. पर चीजें केवल बच्चे स्कूल में नहीं सीखता, बल्कि इन सारी चीजों की नींव घर पर ही दी जाती है. बच्चे के व्यवहार, सोच, पर पेरेंट्स का बहुत बड़ा हाथ होता है. हालांकि जाने-अनजाने पेरेंट्स भी ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे बच्चे पर गलत असर पड़ जाता है. ऐसे में हम आपको ऐसे 4 जरूरी पेरेंटिंग टिप्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बच्चे को एक बेहतर इंसान बनाने में मदद कर सकता है.
बच्चे को सुनें
अक्सर पेरेंट्स बच्चे से बात करना, या उसकी चीजों को सुनना भूल जाते हैं. वे बस उन्हें सिखाते हैं, कि “ऐसा करो”, “वैसा मत करो”. लेकिन बच्चे को सिखाने के साथ-साथ उन्हें सुनना भी उतना ही जरूरी है. जब आप अपने बच्चे की बात ध्यान से सुनते हैं, तो उसे ऐसा लगता है कि आप उसकी बातों को अहमियत देते हैं. इससे बच्चे में कॉन्फिडेंस बढ़ता है और वो इमोशनली मजबूत होता है.
अच्छे संस्कार
बच्चा वहीं करता है, जो वो अपने पेरेंट्स को करते देखता है. अगर आप बुजुर्गों की रिस्पेक्ट, दूसरों की मदद और ईमानदारी दिखाएंगे, तो आपका बच्चा भी ऐसा ही सीखेगा. अगर आप अपने बच्चे को जिम्मेदार और एक अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको खुद भी वैसा ही व्यवहार करना शुरू कर देना होगा.
बच्चे की गलतियों पर समझाएं
हर इंसान गलती करके ही सीखता है, फिर यहां तो बच्चे की बात हो रही है. इसलिए गलती करने पर बच्चे को डांट फटकार देने से वो डरने लगता है और झूठ बोलने गता है. इसलिए डांटने के बजाए बच्चे को प्यार से समझाएं. उन्हें गलत-सही में फर्क बताएं. ऐसा करने पर बच्चे को सही दिशा मिलेगी.