Relationship Tips: आज के समय में GenZ काफी चर्चा में रहते हैं. GenZ की बातें, हरकतें, बाकी जनरेशन के लोगों से हटके होती हैं. सोशल मीडिया पर GenZ को लेकर काफी वायरल होते हैं. आपको बता दें, GenZ 1997 से 2012 में जन्में लोगों को कहा जाता है. ऐसे लोग डिजिटल दुनिया में रहता चाहते हैं और रिश्तों को पुराने ढर्रे से कुछ हटकर चलाते हैं. अगर आप किसी GenZ को डेट कर रहे हैं, तो कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है, वरना रिश्ते में आप खुद को खोया महसूस करेंगे.
कम्युनिकेशन का नया तरीका
GenZ नए तरीके से कम्युनिकेट करना चाहते हैं. वे हर चीज को फास्ट और फ्रेश तरीके से पसंद करती है. GenZ लंबे-लंबे कॉल या भारी-भरकम बातें करने से बचते हैं, उन्हें मीम्स भेजकर बात करना, वॉयस नोट में फीलिंग्स बताना और इंस्टाग्राम DMs में फ्लर्ट करना ज्यादा पसंद आता है.
इमोशनल इंटेलिजेंस और मेंटल हेल्थ
GenZ मेंटल हेल्थ को बहुत महत्व देती है. ऐसे लोग अपने इमोशन्स को पहचानना और उन्हें एक्सप्रेस करना जानते हैं और यही अपने पार्टनर से भी एक्सपेक्ट करते हैं.
ट्रेडिशनल डेटिंग नहीं
GenZ ट्रेडिशनल डेटिंग में विश्वास नहीं करते हैं. लड़का पहले प्रपोज करे, पहली डेट पर बिल लड़का दे जैसे रूल्स वे फॉलो नहीं करते हैं. GenZ फीलिंग्स पर विश्वास रखते हैं और बराबरी की बात करते हैं. GenZ को दिखावा पसंद नहीं, बल्कि असली कनेक्शन चाहते हैं.