trendingNow12846413
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

रिश्ते में बढ़ती दूरियां कहीं बना न दें अजनबी, इन असरदार टिप्स से बचाएं अपना प्यार

किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे, समझ और बातचीत पर टिकी होती है. लेकिन जब तनाव और गलतफहमियां बीच में आने लगें, तो आपस में दूरियां बढ़ने लगती हैं. कई बार ये दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर सही कदम उठा कर रिश्ता बचाया जाए. आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ ऐसे आसान लेकिन प्रभावी रिलेशनशिप टिप्स, जिनसे आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं.  

रिश्ते में बढ़ती दूरियां कहीं बना न दें अजनबी, इन असरदार टिप्स से बचाएं अपना प्यार
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 19, 2025, 12:11 PM IST
Share

Relationship Tips: हर रिश्ता शुरुआत में नया, खास और एक अलग एहसास से भरा होता है. लेकिन समय के साथ रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती है. प्यार भरे रिश्ते में जब दूरी आने लगे, तो नजदीकियां खुद-ब-खुद खत्म होने लगती हैं. पहले जो बातें घंटों चलती थीं, वो अब कुछ मिनटों में खत्म हो जाती हैं. कई बार तो यह दूरी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दो लोग जो कभी एक-दूसरे की दुनिया हुआ करते थे, अजनबी बन जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय रहने इन दूरियों के पीछे की वजह को जान कर दूर कर लिया जाए. अगर आप भी अपने रिश्ते में कम होता प्यार और बढ़ती दूरी को महसूस कर रहे हैं. तो यहां बताए गए कुछ असरदार टिप्स को अपनाकर अपने रिश्ते को फिर से मजबूत कर सकते हैं.

गुड लिसनर बनना है जरूरी
किसी भी रिलेशनशिप में एक दूसरे को समझा बहुत जरूरी होता है. रिश्ते को मजूबत बनाने के लिए पार्टनर को गुड लिसनर होना चाहिए. जब आप दोनों एक दूसरे की हर बात ध्यान से सुनेंगे तो आप दोनों के बीच में गलतफहमियां दूर होंगी और रिलेशनशिप मजूबत होगा. 

मन की बातें कहें
रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स को कभी-कभी एक दूसरे को स्पेशल फील कराते रहना चाहिए. अगर आप अपने पार्टनर को अपने एक्शन्स से बताते हैं कि वो आपकी लाइफ में कितना जरूरी हैं तो पार्टनर को बहुत अच्छा फील होगा. इससे पार्टनर का भरोसा बढ़ता है और रिश्ता मजबूत बनता है.

जरूर करें केयर
आपको अपने पार्टनर की केयर भी जरूर करनी चाहिए. अपने साथ की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आपको उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखना चाहिए. केयरिंग नेचर आप दोनों को एक बार फिर से एक दूसरे के करीब ले आएगा. 

एक दूसरे को जरूर दें समय
अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और भरोसा बढ़ाना चाहते हैं तो दिन में कम से कम एक बार साथ में खाना खाएं. इस दौरान आपको अपने फोन को साइड में रख देना है और सिर्फ एक दूसरे के साथ समय बिताना है. 

अगर आपका भी रिश्ता आपसी दूरियों की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच गया है तो आप इन रिलेशनशिप टिप्स को फॉलो करके देख सकते हैं. हो सकता है कि आपका रिलेशनशिप टूटने से बच जाए और आप फिर से एक दूसरे के करीब आ जाएं.

Read More
{}{}